New Maxi Scooter 2025: अब TVS ला रहा नया 150 मैक्सी स्कूटर, सुनते ही थर्रा उठे Yamaha Aerox और Hero Xoom

New Maxi Scooter 2025: भारत भर में अब स्पोर्टी और मैक्सी स्टाइल स्कूटर्स का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। यही कारण है कि ऑटोमोबाइल कंपनियां भी लोगों की इस पसंद को देखते हुए एक से बढ़कर एक स्टाइलिश स्कूटर्स पेश कर रही हैं। अभी तक इस मामले में यामाहा और हीरो की 3 स्कूटर्स का ही बोलबाला था, लेकिन अब टीवीएस भी इस दौड़ में कूद पड़ा है।

इस सेगमेंट में अभी तक यामाहा की एरॉक्स 155 (Yamaha Aerox 155) और अपिलिया एसएक्सआर 160 (Aprilia 160) का ही दबदबा है। यह दोनों स्कूटर बार-बार यह साबित कर रही है कि वे केवल सुविधा ही नहीं बल्कि राइडिंग का मजा भी दे सकती है। इसके बाद हीरो ने जूम 160 (Hero Xoom 160) के जरिए इस सेगमेंट में कदम रखा। हीरो ने इसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में इसकी झलक भी दिखाई। यह बात अलग है कि इसकी डिलीवरी अभी तक शुरू नहीं हो पाई है।

फेस्टिव सीजन तक लाने की तैयारी (New Maxi Scooter 2025)

अब इस बात की जोर-शोर से चर्चा है कि टीवीएस भी इस स्पोर्टी मैक्सी स्कूटर सेगमेंट की दौड़ में कूद पड़ा है। टीवीएस की प्लानिंग 150cc से 160cc वाले स्पोर्टी मैक्सी स्कूटर को लॉन्च करने की पूरी तैयारी है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि इस फेस्टिव सीजन तक टीवीएस एक नया 150cc वर्जन लाने की पूरी तैयारी कर चुका है।

कैसा होगा टीवीएस का नया स्कूटर (New Maxi Scooter 2025)

कहा जा रहा है कि टीवीएस का यह नया स्कूटर इसके वर्तमान एनटॉर्क से ज्यादा दमदार और पॉवरफुल होगा। वैसे खबरें तो 2018 से चल रही हैं कि टीवीएस एक बड़े इंजन वाला मैक्सी स्कूटर बना रहा है, लेकिन अब इसे लेकर कुछ ठोस जानकारियां सामने आ रही हैं।

कहीं एनटॉर्क का नया रूप तो नहीं (New Maxi Scooter 2025)

इससे पहले वर्ष 2016 में हुए ऑटो एक्सपो में टीवीएस ने एनटॉर्क 210 (Ntorq 210) नाम की एक कॉन्सेप्ट स्कूटर दिखाई थी। यह स्कूटर प्रोडक्शन तक नहीं पहुंच पाई थी, लेकिन कहा जा रहा है कि शायद आने वाले स्कूटर का डिजाइन उसी से प्रेरित हो सकता है।

कैसा होगा नए स्कूटर का इंजन (New Maxi Scooter 2025)

अब यदि बात करें नए स्कूटर के इंजन की तो टीवीएस के पास फिलहाल 300cc से कम का कोई लिक्विड कूल्ड इंजन नहीं है। इसलिए संभावना है कि कंपनी या तो बिल्कुल नया इंजन बनाएं या फिर अपनी अपाचे बाइक सीरिज में इस्तेमाल हो रहे 159.7cc इंजन (2 या 4 वॉल्व) में थोड़ा बदलाव करके इस स्कूटर में लगाए।

कीमत कम रखने का रहेगा प्रयास (New Maxi Scooter 2025)

संभावना है कि टीवीएस पुराने इंजन में बदलाव का रास्ता चुनना ज्यादा पसंद करेगा। हालांकि एरॉक्स 155 और जूम 160 स्कूटर लिक्विड कूल्ड इंजन से लैस है। टीवीएस की यह कोशिश भी होगी कि स्कूटर की कीमत कम रखी जाएं ताकि वह यामाहा और हीरो का सामना कर सके। इसके लिए एयर या ऑयल कूलिंग सिस्टम बेहतर बताया जा रहा है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment