Kia Carens Clavis: कार के शौकीनों के लिए इन दिनों एक से बढ़ कर एक मॉडल्स आ रहे हैं। इसी कड़ी में किआ इंडिया ने भी अपना नवीनतम मॉडल कैरेंस क्लाविस (Kia Carens Clavis) को पेश कर दिया है। इस 7-सीटर कार की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। हालांकि कंपनी द्वारा इस कार की कीमत की घोषणा अगले कुछ सप्ताह में की जाएगी।
किआ कैरेंस क्लाविस कार को कंपनी ने मल्टी कलर और कई वैरिएंट में लॉन्च किया है। इस साल 2025 में कैरेंस क्लैविस कार को 8 कलर ऑप्शन में चुन सकते हैं। इसमें आइवरी सिल्वर ग्लॉस, प्यूटर ऑलिव, इंपीरियल ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, ग्रेविटी ग्रे, स्पार्कलिंग सिल्वर, ऑरोरा ब्लैक पर्ल और क्लियर व्हाइट शामिल हैं। इंडियन मॉर्केट में इस कार का सीधा मुकाबला मारूति अर्टिगा, टोयोटा रूमियन और टोयोटा इनोवा से हो सकता है।

किआ कैरेंस क्लाविस के पॉवरट्रेन (Kia Carens Clavis)
पॉवरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ जोड़े गए 6MT ट्रांसमिशन अलग से मिलेगा। अन्य 6iMT और 7DCT के ट्रांसमिशन ऑप्शन कैरेंस के समान ही हैं। इसका 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 160 PS और 253 NM जनरेट करता है। अन्य इंजन विकल्प 115 PS, 1.5-लीटर NA पेट्रोल (6MT) और 116 PS, 1.5-लीटर डीजल (6MT/6AT ) के समान ही हैं। (Kia Carens Clavis)
वैरिएंट में भी 7-7 ऑप्शन मौजूद (Kia Carens Clavis)
यदि इसके वैरिएंट की तो इसमें भी 7 ऑप्शन मौजूद हैं। इनमें HTE, HTE (O), HTK, HTK+, HTK+ (O), HTX और HTX (O) शामिल हैं। इसमें 6-सीट और 7-सीट लेआउट में खरीदा जा सकता है। 7-सीट केवल टॉप-स्पेक HTX (O) वैरिएंट में उपलब्ध होगा। (Kia Carens Clavis)

किआ कैरेंस क्लाविस का एक्सटीरियर (Kia Carens Clavis)
इसके फ्रंट फेसिया को स्लीक स्टार मैप के साथ इंटीग्रेटेड टर्न सिग्रल के साथ अपडेट किया गया है। इसके साथ ही आइस क्यूब MFR LED हैडलैंप दिए गए हैं। कैरेंस क्लाविस में सैटिन क्रोम फिनिश में मजबूत फ्रंट और रियर स्किड प्लेट भी है। R17 क्रिस्टल कट डुअल-टोन एलॉय व्हील्स के साथ रोड प्रेजेंस को और बेहतर बनाया गया है। इसकी तुलना में कैरेंस MPV में R16 एलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है। पीछे की ओर किआ क्लाविस में स्टार मैप LED कनेक्टेड टेल लैंम्प्स मिलते हैं। (Kia Carens Clavis)

किआ कैरेंस क्लाविस का इंटीरियर (Kia Carens Clavis)
यदि इसके इंटीरियर की बात करें तो किआ क्लाविस में इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए 26.62-इंच का डुअल पैनोरमिक डिस्प्ले पैनल मिलता है। इसकी तुलना में किआ कैरेंस 10.25-इंच टचस्क्रीन और उसी आकार के फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है। क्लाविस में एक और एक्स्ट्रा 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट है। किआ कनेक्ट सूट को रिमोट विंडो कंट्रोल, सराउंड व्यू मॉनिटर और मल्टीलिंगुअल VR कमांड के साथ फाइंड माई कार के साथ अपडेट किया गया है। (Kia Carens Clavis)
- Read Also: Volkswagen Golf GTI: बुकिंग खुलते ही इस कार पर टूट पड़े लोग, मात्र 5 दिनों में बिक गया पहला स्लॉट
सेफ्टी के लिए भी शानदार फीचर्स (Kia Carens Clavis)
किआ क्लाविस के 7DCT वैरिएंट के साथ 20 ऑटोनॉमस फीचर्स के ADAS साथ लेवल 2 मिलता है। इसमें ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, क्लस्टर में ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, 360 डिग्री कैमरा, स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज कंट्रोल और ड्राइवर अटेंशन वॉर्निंग शाामिल हैं।
इसके अलावा फ्रंट कोलिजन वार्निंग, फ्रंट कोजिलन अवॉइडेंस असिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन फॉलोइंग असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक कोलिजन वार्निंग और अवॉइडेंस असिस्ट और सेफ एग्जिट वार्निंग भी शामिल हैं। इसमें 6-एयरबैग, ESC, VSM, BAS, HAC, DBC और ABS, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल हैं। (Kia Carens Clavis)
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com