देश/विदेश अपडेटबड़ी खबरेंबैतूल अपडेटब्रेकिंग न्यूजमध्यप्रदेश अपडेट

Navjat ka shav mila : मोतीढाना में वृद्ध की पानी में डूबने से मौत, काजी जामठी में खेत में दफनाया मिला नवजात शिशु का शव

▪️ नवील वर्मा, शाहपुर

बैतूल जिले के शाहपुर में बुधवार को एक वृद्ध की पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पीएम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। इधर आमला थाना क्षेत्र में एक नवजात शिशु का शव किसी ने खेत में गड्ढा करके दफना दिया था। शिकायत पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

प्राप्त जानकारी अनुसार रतन पिता गोपी उम्र 85 वर्ष निवासी मोतीढाना (शाहपुर) की पानी में डूबने से मौत हो गई। आज सुबह 11 बजे पड़ोसी द्वारा देखा गया कि एक वृद्ध घर के पीछे तलैया में पानी में डूबा हुआ है। नगर वासियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया। पुलिस ने नगर परिषद के शव वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर लाया। जहां पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

आमला थाना अंतर्गत काजी जामठी में एक अज्ञात नवजात शिशु का शव खेत में दफनाया हुआ मिला है। थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम काजी जामठी निवासी दिनेश पिता रमेश यादव ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी थी। इस पर आमला थाना से एएआई पंचम सिंह उइके मौके पर पहुंचे।

खेत का मुआयना करने पर पाया गया कि मेढ़ पर एक पत्थर रखा हुआ है। यह पत्थर हटाकर मिट्टी खोदकर देखा तो उसमें एक नवजात शिशु का शव गड़ा हुआ था। पुलिस ने शव निकाल कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया है। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। इधर अज्ञात नवजात शिशु का शव मिलने से ग्राम में दहशत है।

Related Articles

Back to top button