Navaras Katha Collage Trailer : फिल्म ‘नवरस कथा कोलाज’ का ट्रेलर लॉन्च, जीत चुकी 58 अवार्ड
Navaras Katha Collage Trailer : निर्माता प्रवीण हिंगोनिया और एसकेएच पटेल की 58 नेशनल व इंटरनेशनल अवार्ड विनिंग अपकमिंग हिंदी फीचर फिल्म 'नवरस कथा कोलाज' का अद्भुत ट्रेलर मुम्बई के रेड बल्ब स्टुडियो में भव्य रूप से लॉंच किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ब्राइट आउटडोर मीडिया के योगेश लखानी मौजूद थे।
⇓ अनिल बेदाग, मुंबई
Navaras Katha Collage Trailer : निर्माता प्रवीण हिंगोनिया और एसकेएच पटेल की 58 नेशनल व इंटरनेशनल अवार्ड विनिंग अपकमिंग हिंदी फीचर फिल्म ‘नवरस कथा कोलाज’ का अद्भुत ट्रेलर मुम्बई के रेड बल्ब स्टुडियो में भव्य रूप से लॉंच किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ब्राइट आउटडोर मीडिया के योगेश लखानी मौजूद थे।
सामाजिक फिल्म नवरस कथा कोलाज के निर्माता निर्देशक ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की है कि वह यह फिल्म देखें। साथ ही 18 अक्टूबर 2024 को देश की जनता से भी इस पिक्चर को सिनेमाघरों में देखने की अपील की। इस फिल्म में कई सामाजिक और महिलाओं के मुद्दे दर्शाए गए हैं।
कमल हासन-संजीव कुमार को ट्रिब्यूट
लेखक, निर्देशक और एक्टर प्रवीण हिंगोनिया ने इस फिल्म में 9 चुनौती भरे किरदार निभाकर कमल हासन और संजीव कुमार को ट्रिब्यूट पेश किया है। फिल्म नया दिन नई रात में महान अभिनेता संजीव कुमार ने 9 रोल किए थे। जबकि कमल हासन ने फिल्म दशावतारम में 10 रोल अदा किया था।
इन कलाकारों ने दिखाई अदाकारी
इस फिल्म के कलाकारों में पठान फेम शाजी चौधरी, दयानंद शेट्टी, रेवती पिल्लई (कोटा फैक्ट्री फेम) पंचायत फेम सुनीता जी, दम लगा के हईशा फेम महेश शर्मा, प्राची सिन्हा, थ्री इडियट्स फेम आर्टिस्ट अमरदीप झा और उनकी बेटी श्रेया, जय शंकर त्रिपाठी, ईशान शर्मा, स्वर हिंगोनिया का नाम उल्लेखनीय है।
- Read Also : KBC Winner Bunty Vadiwa : मात्र इतनी राशि जीतने की उम्मीद लेकर केबीसी में गए थे बंटी वाड़िवा
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर…
इस मौके पर अवार्ड भी किए वितरित
इस मौके पर चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में नवरस फिल्म को 3 अवार्ड मिले जिनमें बेस्ट फीचर फिल्म, सपोर्टिंग एक्ट्रेस रेवती पिल्लई और सपोर्टिंग एक्टर स्वर हिंगोनिया को दिया गया। स्वरध्रुपद प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म को प्रवीण हिंगोनिया के साथ एसकेएच पटेल ने प्रोड्यूस किया है। सह निर्माता अभिषेक मिश्रा हैं।
पूरे भारत मेंं की गई है शूटिंग
प्रवीण हिंगोनिया ने कहा कि यह हमारा ड्रीम प्रोजेक्ट है। कश्मीर से लेकर ताजमहल तक पूरे भारत में इसकी शूटिंग हुई है। नवरस कथा कोलाज में 5 गाने हैं। हमने एक ऐसी फिल्म बनाई है जिससे समाज मे कुछ परिवर्तन आए, लोगों को कुछ सीखने पर मजबूर कर दें। प्रोमोशन के लिए भी हम कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर करेंगे।