विजय सावरकर, मुलताई (Multai News Today)। बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत इटावा अंतर्गत झालमऊ ग्राम में ग्राम के बाहर स्थित मंदिर परिसर में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। उन्होंने आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है।
झालमऊ ग्राम के बाहर स्थित यह मंदिर परिसर ग्राम की आस्था का केंद्र है। जहां पर सभी ग्रामवासी पूजा-पाठ करते हैं। ग्रामवासी लक्ष्मण उइके, भोमजी मरकाम, ओमकार मसराम, धर्म सिंह सलामे आदि ने बताया कि मंदिर हमारी आस्था का केंद्र है। यहां पर हनुमान जी, ग्राम देवता नाग देवता, शिव जी की प्रतिमा, नंदी भगवान आदि स्थापित हैं। यहां ग्राम के सभी लोग पूजा करते हैं।

शुक्रवार शाम की है घटना (Multai News Today)
उन्होंने बताया कि हमारे ही ग्राम के लगभग 35 वर्षीय व्यक्ति द्वारा शुक्रवार शाम को नागदेव की प्रतिमा उखाड़ दी, हनुमान जी की आंख टीका और गदा तोड़ दिया। वहीं ग्राम देवता की प्रतिमा भी खंडित कर दी। साथ ही नंदी व शिवलिंग की प्रतिमा भी खंडित कर दी।

मासोद चौकी में की शिकायत (Multai News Today)
इसकी शिकायत ग्रामवासियों ने मासोद चौकी में दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा है कि प्रतिमा को खंडित करने से हमारी आस्था को बहुत ठेस पहुंची है। जिसके कारण अपराध कायम कर आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएं। इधर शिकायत पर थाना प्रभारी मुलताई एवं मसोद चौकी प्रभारी वसंत आहके ने मौका पर जांच कर कार्रवाई की है।
यह बोले मासोद चौकी प्रभारी (Multai News Today)
चौकी प्रभारी वसंत आहके ने बताया कि झालमऊ निवासी व्यक्ति की लगभग तीन माह की बालिका बीमार थी। शुक्रवार दोपहर में उसकी मौत हो गई। जिसके कारण आवेश में आकर भगवान को दोषी ठहराते हुए प्रतिमा को खंडित करने की बात सामने आ रही है। (Multai News Today)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com