विजय सावरकर, मुलताई (Multai News Today)। थाना मुख्यालय से सटे ग्राम कामथ में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है। रात में घर के सामने से जा रहे ग्रामीण ने विवाहिता को फांसी के फंदे पर लटका देखा तो घर में जाकर कैंची से साड़ी का बनाया फंदा काट कर विवाहिता को कुर्सी पर बैठाया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एक दूसरी घटना में ग्राम हतनापुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला है। पुलिस इस मामले की जांच भी कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कामथ निवासी माया उर्फ बाली पत्नी अरुण देशमुख 29 साल ग्राम के जगन्नाथ साहू के घर में अकेली किराए से रहती थी। बीती रात करीब 11.30 बजे के दरमियान ग्रामीण पंकज पवार माया के घर के सामने से जा रहा था। उसने देखा माया फांसी के फंदे पर लटकी है। पंकज ने घर में जाकर कैंची से साड़ी का फंदा काटकर माया को कुर्सी पर बिठाया और डायल हंड्रेड को सूचना दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।
पुलिस ने किया कमरे को सील (Multai News Today)
कमरे की तलाशी लेने के बाद कमरे को सील कर दिया। रविवार शाम 4 बजे दो डॉक्टर की टीम ने मृतिका के शव का पोस्टमार्टम किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृतिका ने आत्महत्या की या उसकी हत्या हुई है इसका खुलासा हो पाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। ग्राम साइखेड़ा थाना निवासी मृतिका की मां और भाई ने दामाद पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
मृतिका का मोबाइल टूटा हुआ मिला (Multai News Today)
पुलिस ने सुबह कमरे की तलाशी ली तो मृतिका का टूटा हुआ मोबाइल, कांच का गिलास टूटा हुआ मिला। मृतिका ने अरुण से चौथी शादी की थी। मृतिका और उसका पति दोनों अलग-अलग जगह पर रहते थे। अरुण ने पुलिस को बताया कि पत्नी माया से उसकी 6 माह से कोई बात नहीं हुई थी। (Multai News Today)
पुलिस को देख अस्पताल से भागा पंकज (Multai News Today)
मृतिका को फांसी के फंदे से उतरने वाला ग्रामीण पंकज रात में तबीयत खराब होने का कहरकर सरकारी अस्पताल में भर्ती हो गया था। रविवार दोपहर में परिजन मृतिका का शव लेकर अस्पताल पहुंचे तो पंकज डॉक्टर को बिना बताए अस्पताल से नौ दो ग्यारह हो गया। इसलिए पंकज की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। पुलिस मामले में पंकज की भूमिका की भी जांच कर रही है। (Multai News Today)
दूसरे मामले में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव (Multai News Today)

एक अन्य मामले में मुलताई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हतनापुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर युवक का शव पड़ा मिला। संभावना जताई जा रही है कि युवक किसी चलती ट्रेन से नीचे गिरने के चलते मौत के मुंह में समा गया। (Multai News Today)
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस (Multai News Today)
सहायक उपनिरीक्षक रणधीरसिंह ठाकुर ने बताया शनिवार दोपहर में हतनापुर रेलवे स्टेशन के पास अप ट्रैक के किमी 907/19 से 907/21 के बीच एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। सूचना पर प्रधान आरक्षक दिनेश बरडे, आरक्षक नरेश के साथ मौके पर पहुंचे। (Multai News Today)
- Read Also: Volkswagen Golf GTI: बुकिंग खुलते ही इस कार पर टूट पड़े लोग, मात्र 5 दिनों में बिक गया पहला स्लॉट
सिर में गंभीर चोट से मौत की आशंका (Multai News Today)
प्रथम दृष्टया चलती ट्रेन से युवक के ट्रैक पर गिरने और सिर में गंभीर चोट आने से मौत होने का मामला सामने आया है। युवक के पास नागपुर से भोपाल तक का टिकट मिला है। वही युवक के हाथ में कुर्णा विलाश लिखा है। मौके पर पंचनामा बनाकर शव सरकारी अस्पताल पहुंचाया है। (Multai News Today)
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com