Multai News: मुलताई को जिला बनाने शुरू हुआ सर्वदलीय आंदोलन, रैली निकाल कर जुटाया जाएगा जन समर्थन

By
On:

Multai News: मुलताई को जिला बनाने शुरू हुआ सर्वदलीय आंदोलन, रैली निकाल कर जुटाया जाएगा जन समर्थन▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई

Multai News: बैतूल जिले में स्थित मुलताई शहर को जिला बनाने की मांग अब जोर पकड़ रही है। इसी मांग को लेकर आज से सर्वदलीय आंदोलन की शुरुआत की गई है। जिसके लिए आज ताप्ती मंदिर में पूजा कर हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है। मुलताई के बाद पट्टन सहित अन्य स्थानों पर जाकर समिति लोगों के हस्ताक्षर लेगी और मुलताई को जिला बनाने की मांग की जाएगी। समिति रैली निकालकर जन समर्थन जुटाया जाएगा।

समिति के सौरभ जोशी, सुमित शिवहरे, हनि सरदार, पाशा खान सहित अन्य लोगों की ओर से यह अभियान शुरू किया गया है। समिति के सदस्यों का कहना है कि मुलताई के साथ लगातार भेदभाव किया जा रहा है। मुलताई से छोटी-छोटी जगह को जिला बनाया जा रहा है, लेकिन मुलताई को जिला नहीं बनाया जा रहा। जिसके कारण मिलता है कि लोगों आंदोलन शुरू करना पड़ा है।

हनि सरदार का कहना है कि जिला बनने के बाद मुलताई में 37 विभाग खुलेंगे। अभी हम बैतूल पर निर्भर हैं। जिला बनने पर रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। इतना बड़ा क्षेत्र है, यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है जबकि जिला अस्पताल होना चाहिए। शिक्षा के स्तर में सुधार होगा क्योंकि यहां जिला कलेक्टर बैठेंगे। हमें अपनी बात कहने बैतूल नहीं जाना होगा। ऐसे में मुलताई को जिला बनना चाहिए।

पड़ोसी नगर पांढुरना को बनाया जा चुका

मुलताई को जिला बनाने की मांग लंबे समय से हो रही है। हाल ही में छिंदवाड़ा जिले के पांढुरना को जिला बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है। मुलताई वासियों को उम्मीद थी कि पांढुरना की जगह मुलताई को जिला बनाने की घोषणा की जाएगी, लेकिन पांढुरना को जिला बनाने की घोषणा से मुलताई वासियों की उम्मीदों पर तुषारापात हो गया है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News