Mukhyamantri Kanyadan Yojana : कन्यादान योजना का लाभ लेने 55 साल की महिला का दोबारा करवाया विवाह, तीन मामलों का हुआ खुलासा

Mukhyamantri Kanyadan Yojana: To avail the benefits of Kanyadan Yojana, a 55 year old woman got remarried, three cases revealed

Mukhyamantri Kanyadan Yojana : कन्यादान योजना का लाभ लेने 55 साल की महिला का दोबारा करवाया विवाह, तीन मामलों का हुआ खुलासा
Mukhyamantri Kanyadan Yojana : कन्यादान योजना का लाभ लेने 55 साल की महिला का दोबारा करवाया विवाह, तीन मामलों का हुआ खुलासा

Mukhyamantri Kanyadan Yojana (बैतूल)। सरकारी योजनाओं का लाभ लेने तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जाने के मामले सामने आते रहते हैं। इस बीच बैतूल में एक ऐसा मामला सामने आया है जिस पर शायद ही कोई यकीन करे। यहां एक 55 साल की महिला की मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ लेने दोबारा शादी करा दी है। यह मामला एक शिकायत के बाद सामने आया है।

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना (Mukhyamantri Kanyadan Yojana) में सरकार द्वारा 49 हजार रुपए का चेक कन्या को दिया जाता है। इसके अलावा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कर विवाह करवाया जाता है। इसके लिए प्रति कन्या 6 हजार रुपए की राशि आयोजक विभाग को उपलब्ध कराई जाती है। यह लाभ लेने के लिए कई लोगों द्वारा दोबारा शादी किए जाने के आरोप लगते रहते हैं। लेकिन, इतनी अधिक उम्र की किसी महिला के द्वारा दोबारा शादी किए जाने का कोई मामला अभी तक सामने नहीं आया था।

यह मामला बैतूल जिले की जनपद पंचायत भैंसदेही अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खामला का है। यहीं के निवासी साबूलाल कास्देकर ने अपर आयुक्त नर्मदापुरम संभाग के नाम जिला प्रशासन को इस संबंध में शिकायत की है। इस शिकायत पत्र में पंच राजीव आठोले, चोलाराम आठोले, हीरालाल बेले, मुंगीलाल, कुंवरिया बाई सहित ग्रामीणों के भी हस्ताक्षर है।

तीनों महिलाएं सरपंच की रिश्तेदार (Mukhyamantri Kanyadan Yojana)

शिकायत में सरपंच पर यह गंभीर आरोप लगाया है कि उसने अपने परिवार की 3 महिला सदस्यों को गलत तरीके से कन्यादान योजना का लाभ दिलवाया। इनमें दो की उम्र 22 वर्ष और 26 वर्ष है वहीं तीसरी महिला की उम्र 55 साल है। इनका इसी वर्ष हुए आयोजन में दोबारा विवाह करवाया गया और योजना का लाभ दिलवाकर गंभीर अनियमितता और शासकीय योजना का दुरुपयोग किया गया।

आर्थिक अनियमितताओं के भी आरोप (Mukhyamantri Kanyadan Yojana)

इसके अलावा सरपंच और सचिव पर अनियमितताओं संबंधी अन्य कई आरोप भी लगाए गए हैं। शिकायत में बताया गया है कि ग्राम पंचायत खामला में सरपंच संजू अखण्डे एवं प्रभारी सचिव योगेश पाण्डेय पदस्थ हैं। सरपंच, सचिव की मिलीभगत से बिना टीए-एएस के शासन की राशि 10 लाख 65 हजार का गबन किया गया है। जांच उपरांत धारा 40, 5, 92 के तहत कार्यवाही की गई लेकिन सरपंच, सचिव को पद से पृथक नहीं किया गया और न ही उनके विरूद्ध कोई कार्यवाही की गई। सरपंच, सचिव ने पुनः 13 लाख रुपये का गबन किया।

एक साल से नहीं हुई ग्राम सभा (Mukhyamantri Kanyadan Yojana)

ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच, सचिव के द्वारा विगत 01 वर्ष से ग्राम सभा का आयोजन नहीं किया गया है, न ही ग्राम पंचायत के पंचों की बैठक ली गई है। सरपंच, सचिव के खिलाफ ग्राम की मूलभूत समस्याओं पर ध्यान नहीं देना, पेयजल समस्या, रोजगार उपलब्ध नहीं कराना, जनता को अकारण परेशान करने, मुख्यमंत्री कन्या विवाह में पात्र हितग्राहियों को शासन की योजना से वंचित करने के भी आरोप लगाए गए हैं।

जनपद सीईओ पर मिली भगत के आरोप (Mukhyamantri Kanyadan Yojana)

शिकायत में यह भी बताया गया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भैंसदेही द्वारा उक्त सरपंच/सचिव को गबन किये जाने तथा अनियमिता में सहयोग एवं बढ़ावा दिया जाता है। सरपंच/सचिव के उक्त कृत्यों से ग्राम पंचायत खामला में न तो कोई विकास कार्य हो पा रहे हैं और न ही रोजगार के कोई साधन उपलब्ध करवाये जा रहे हैं और न ही कोई मूलभूत सुविधायें ही उपलब्ध करवायी जा रही है। जिस कारण से ग्राम पंचायत खामला के समस्त ग्रामवासी, पंच एवं उप सरपंच को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles