MPPSC Result : सेल्फ स्टडी से आकांक्षा बनी जिला पंजीयक, MPPSC में बैतूल एक और प्रतिभा ने मनवाया लोहा

MPPSC Result : बैतूल। कहते हैं कि जहां चाह, वहीं राह होती है। यह बात सटीक साबित हो रही है, बैतूल के शंकर वार्ड की टेलीफोन कॉलोनी निवासी आकांक्षा धुर्वे पर। इस मेधावी छात्रा ने बीती रात आए एमपीपीएससी के परिणामों में जिला पंजीयक के पद पर चयनित होने में सफलता हासिल की है।

आकांक्षा की इस सफलता से पूरे परिवार और पड़ोसियों में हर्ष का माहौल है। सबसे बड़ी बात यह है कि आकांक्षा ने यह मुकाम सेल्फ स्टडी के बलबूते हासिल किया है। उनकी सफलता एमपीपीएससी की तैयारी कर रहे अन्य अभ्यर्थियों के लिए किसी सीख से कम नहीं है।

यह है पारिवारिक पृष्ठभूमि

आकांक्षा के पिता जयराम धुर्वे सिविल सर्जन कार्यालय बैतूल के मुख्य लिपिक हैं। वहीं मां मीना धुर्वे कल्याणपुर में स्थित माध्यमिक शाला में शिक्षिका हैं। आकांक्षा की प्रारंभिक पढ़ाई लिटिल फ्लावर स्कूल बैतूल से हुई। इसके बाद आकांक्षा ने भोपाल से बीएएमएस में प्रवेश लिया।

आकांक्षा धुर्वे

प्रशासनिक सेवा का लक्ष्य

बीएएमएस की डिग्री हासिल करने के बाद होनहार छात्रा ने प्रशासनिक सेवा में जाने का लक्ष्य निर्धारित किया। इसी वजह से बीएएमएस की डिग्री हासिल करने के बाद भी किसी अस्पताल में जॉब करने की बजाय भोपाल में ही रहकर एमपीपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। वर्ष 2021 में आकांक्षा ने एमपीपीएससी की परीक्षा दी थी।

सफलता से उत्साह दोगुना

इसके बाद मई 2022 में भी एमपीपीएससी की परीक्षा दी। इस परीक्षा में आकांक्षा को सफलता मिली तो उसका उत्साह दोगुना हो गया। आकांक्षा ने बताया कि मेन्स एग्जाम के लिए उसने पढ़ाई शुरू की और जुलाई 2023 में मेन्स परीक्षा भी उत्तीर्ण कर ली। इसके बाद पिछले महीने मई में इंदौर में साक्षात्कार देकर आई थी।

खुशी से झूम उठा परिवार (MPPSC Result)

गुरूवार की रात एमपीपीएससी के वर्ष 2022 के परिणाम घोषित किए। आकांक्षा ने परिणामों को देखा तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। यह खबर उसने सबसे पहले माता-पिता और भाई अंकित धुर्वे को दी। आकांक्षा का चयन जिला पंजीयक के पद पर हुआ था।

इस पर पूरे परिवार के अलावा पड़ोसियों और अन्य लोगों ने भी आकांक्षा को घर पहुंचकर बधाई दी। इस दौरान उनके माता-पिता के आंखोंं से खुशी के आंसू छलक पड़े। आखिर उनका सपना जो पूरा हो चुका था।

इस तरह से पाई सफलता (MPPSC Result)

आकांक्षा ने बताया कि एमपीपीएससी क्रेक करने के लिए उसने सेल्फ स्टडी को महत्व दिया। मम्मी-पापा ने कोचिंग करने के लिए भी प्रेरित किया, लेकिन उसे भरोसा था कि सेल्फ स्टडी से नोट्स बनाकर भी सफलता हासिल की जा सकती है। लक्ष्य निर्धारित कर पहले प्री और बाद में मेन्स एग्जाम क्लीयर किया तो उत्साह दोगुना हो गया।

अब यूपीएससी है लक्ष्य (MPPSC Result)

इसी से साक्षात्कार काफी अच्छा गया और उम्मीद थी कि किसी अच्छे पद पर चयन होगा। हालांकि आकांक्षा का कहना है कि वे डिप्टी कलेक्टर का पद चाह रही थीं, इसके लिए उसका नाम वेटिंग में है। उसने बताया कि भविष्य में वह यूपीएससी की भी तैयारी करेगी।

पुलिस आरक्षक की ड्यूटी करते हुए संदीप ने एमपीपीएससी में लहराया परचम (MPPSC Result)

संदीप धुर्वे

शाहपुर। जब व्यक्ति में कुछ करने की लगन और जुनून हो तो सफलता कदम चूमती ही है। ऐसा ही कुछ साबित किया है प्राथमिक शाला कुण्डी में शिक्षक रहे स्वर्गीय मकल सिंह धुर्वे के पुत्र संदीप धुर्वे ने। बड़ी बात यह है कि यह सफलता उन्होंने पुलिस आरक्षक की व्यस्त ड्यूटी करते हुए हासिल की।

लेखा सेवा में हुआ चयन (MPPSC Result)

संदीप का चयन मध्य प्रदेश लोक सेवा परीक्षा 2021 में मध्य प्रदेश अधीनस्थ लेखा सेवा के लिए हुआ है। संदीप धुर्वे अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्राम कुण्डी एवं शाहपुर से स्कूल शिक्षा प्राप्त करने के बाद वर्ष 2013 में मध्य प्रदेश पुलिस में आरक्षक के पद पर चयनित हुए थे।

नौकरी के साथ की पढ़ाई (MPPSC Result)

इसके बाद पुलिस सेवा में रहते हुए प्राइवेट स्नातक किया और मध्य प्रदेश लोक सेवा परीक्षा की तैयारी में जुटे रहे। अंतत: वर्ष 2021 की परीक्षा में सफलता प्राप्त की। इससे ग्राम कामठी में परिवार एवं मित्रों में खुशी का माहौल है। लोगों ने संदीप धुर्वे को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment