Desi Cooler Video: ईंट और सीमेंट से बना डाला देसी कूलर, कम पानी में 3 दिन तक मिलेगी ठंडी हवा

Desi Cooler Video: गर्मी से बचने के लिए लोग ना जाने क्‍या-क्‍या करते है। कई लोग नए-नए जुगाड़ से ऐसे कूलर और एसी बना रहे है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है। एक बंदे ने तो ईंट और सीमेंट से 3 दिन तक घर ठंडा करने वाला कूलर बना दिया है। ये कूलर एक बार पानी भरने पर तीन दिन तक ठंडी हवा देता है। इसकी कीमत को कम है, साथ ही यह एसी का एहसास भी कराता हैं। बंदे का जुगाड़ देखने के बाद आप भी उसकी तारीफ करने लगेंगे।

Desi Cooler Video: घर में बनाया देसी कूलर

एक शख्स ने 1,000 ईंटों और 5 बोरी सीमेंट से एक ठंडा करने वाला देसी कूलर बना डाला और इस जुगाड़ ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया। ये सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन माना जाता है कि ये देसी ACभी उतनी ही ठंडक देता है जितना एक आम AC देता है। 1000 ईंटों की मदद से एक ऐसा कूलर बनाया जा सकता है, जिसके ऊपर पाइप का जाल लगा होता है। ये कूलर सीमेंट से बना होता है, जो पानी को गर्म होने से रोकता है। इसमें 300 लीटर पानी की टंकी भी होती है, जिसे एक बार भरने के बाद तीन दिन तक दोबारा भरने की जरूरत नहीं पड़ती। इस तरह ये कमाल का कूलर कमरे में ठंडी हवा भर देता है।

Desi Jugaad Viral Video: AC या कूलर भी इसके सामने फेल, इस जुगाड़ से धूप और गर्मी हो जाएंगी छूमंतर

देखें वीडियो…

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *