MP Weather Update: मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी का असर बरकरार है। रविवार को भी प्रदेश में अधिकतम तापमान 44 डिग्री से ऊपर रहा। दूसरी ओर आज को भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में तेज गर्मी बनी रहेगी। इतना ही नहीं अगले 4 दिनों तक लू के थपेड़े भी कई जिलों में लोगों को झेलना होगा। मौसम विभाग ने इसका अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान सीधी में 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। इसके अलावा प्रदेश के 23 शहरों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया। प्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों मतलब इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग में अभी तक तेज गर्मी थी। लेकिन, अब पूर्वी हिस्से मतलब सागर, सिंगरौली, रीवा, सीधी जैसे शहरों में भी गर्मी ने जोर पकड़ लिया है।
इन शहरों में रहा 40 से ऊपर तापमान (MP Weather Update)
मध्यप्रदेश में सीधी के अलावा टीकमगढ़ में 43.4, खजुराहो में 43.2, शिवपुरी में 43, नौगांव व रीवा में 42.5, मंडला में 42.3, सतना में 42, भोपाल में 40.6, इंदौर में 39.4, ग्वालियर में 41.2, उज्जैन में 39.2 और जबलपुर में 40.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
चार दिनों का यह है पूर्वानुमान (MP Weather Update)
- मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश भर में आज भी तेज गर्मी का असर देखने को मिलेगा। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर में दिन का तापमान 41 डिग्री से अधिक रहने की संभावना है। इनके अलावा अन्य शहरों में भी गर्मी का असर देखने को मिलेगा।

- 22 अप्रैल को नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर मालवा, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना और सीधी में लू का अलर्ट है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर संभाग के अन्य जिलों में भी तेज गर्मी रहेगी।

- 23 अप्रैल को रतलाम, नीमच, मंदसौर, आगर मालवा, राजगढ़, गुना, श्योपुर, अशोक नगर, निवाड़ी टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना और सीधी में लू चलने की चेतावनी है।

- 24 अप्रैल को श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, रतलाम, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना और सीधी में लू चलने की चेतावनी है। अन्य जिलों में भी तेज गर्मी से लोगों को दो-चार होना पड़ सकता है।
आने वाले दिनों में यह रहेगी स्थिति (MP Weather Update)
मौसम विभाग के अनुसार मई तक 15 से 20 दिन लू चल सकती है वहीं अप्रैल-मई महीने में 30 से 35 दिनों तक गर्म हवा चल सकती है। अप्रैल के इस दूसरे पखवाड़े में अलग-अलग जिलों में लू का असर देखा जाएगा। अगले कुछ दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी।