Chhatarpur Viral Video: डॉक्टर को धरती का भगवान कहा जाता है। लेकिन, मध्यप्रदेश के छतरपुर जिला अस्पताल में इनका दूसरा ही रूप देखने को मिला। यहां पत्नी को इलाज के लिए लाए एक 77 वर्षीय बुजुर्ग के साथ बेरहमी से मारपीट करने के बाद घसीट कर अस्पताल से बाहर कर दिया गया। इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वहीं इस घटना को गंभीरता से लेते हुए डॉक्टर सहित 2 को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इसके अलावा सिविल सर्जन को सस्पेंड किया गया है।
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने जिला चिकित्सालय छतरपुर में 77 वर्षीय उद्धवलाल जोशी एवं उनकी पत्नी के साथ हुई घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर त्वरित एवं कठोर कार्रवाई के निर्देश दिये थे। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि छतरपुर जिला चिकित्सालय में बुजुर्ग दंपत्ति के साथ हुई अमानवीय घटना अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि सरकार मरीजों के साथ संवेदनशील, सम्मानजनक और गरिमामय व्यवहार को स्वास्थ्य सेवाओं की प्राथमिक शर्त मानती है।
बर्दाश्त नहीं की जाएंगी ऐसी घटनाएं (Chhatarpur Viral Video)
इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उक्त के अनुक्रम में दोषियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार का संकल्प है कि प्रत्येक नागरिक को चिकित्सा संस्थानों में बिना भेदभाव, भय या अपमान के गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों।
सेवा-संवेदना के केंद्र बनें अस्पताल (Chhatarpur Viral Video)
अस्पतालों को सेवा, सहानुभूति और संवेदना के केंद्र के रूप में कार्य करना चाहिए। सभी स्वास्थ्यकर्मियों से अपेक्षा है कि वे मरीजों के साथ मानवीय मूल्यों के अनुरूप व्यवहार करें। हम ऐसे वातावरण का निर्माण कर रहे हैं जहाँ मरीजों को सुरक्षा, सम्मान और करुणा मिले यही हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था की बुनियाद है।
यहाँ देखें इस घटना का वायरल वीडियो… (Chhatarpur Viral Video)
Watch this video 👇
— Ravinder Kapur. (@RavinderKapur2) April 20, 2025
This is a government hospital in BJP ruled state Chhatarpur, Madhya Pradesh, where doctors slapped and dragged a 77-year-old patient out of the hospital.
This is extremely inhuman and SHAMELESS behavior, on which the BJP government is silent. pic.twitter.com/a4PNW5WVZc
17 अप्रैल का है यह अमानवीय मामला (Chhatarpur Viral Video)
उल्लेखनीय है कि 17 अप्रैल 2025 को जिला चिकित्सालय छतरपुर में 77 वर्षीय उद्धवलाल जोशी एवं उनकी पत्नी के साथ अभद्रता एवं दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गयी है।
तीन सदस्यीय समिति ने की जांच (Chhatarpur Viral Video)
घटना की जांच तीन सदस्यीय समिति द्वारा की गई, जिसमें संविदा स्नातकोत्तर चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार मिश्रा द्वारा बुजुर्ग को अस्पताल परिसर में घसीटने एवं दुर्व्यवहार करना प्रमाणित पाया गया। डॉ. मिश्रा का आचरण राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मानव संसाधन मैनुअल-2025 के प्रावधानों के विपरीत पाया गया।
डॉक्टर और रेडक्रॉस कर्मी को हटाया (Chhatarpur Viral Video)
उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए एमडी एनएचएम डॉ. सलोनी सिडाना ने डॉ. राजेश कुमार मिश्रा संविदा अनुबंध तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है। उक्त प्रकरण में लिप्त रेडक्रॉसकर्मी राघवेन्द्र खरे को भी दोषी पाया गया। उनका प्रति उत्तर असंतोषजनक पाए जाने के कारण, उन्हें भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, छतरपुर की सेवाओं से तत्काल प्रभाव से पृथक कर दिया गया है।
सिविल सर्जन को किया गया निलंबित (Chhatarpur Viral Video)
प्रकरण में जिला चिकित्सालय में कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही एवं अधीनस्थों पर नियंत्रण न रखने के कारण डॉ. जी.एल. अहिरवार, प्रभारी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, छतरपुर को म.प्र. सिविल सेवा नियम 1966 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय बालाघाट निर्धारित किया गया है।