MP Weather Update : पूरे मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून पूरी ताकत से सक्रिय हो गया है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में आज सुबह से ही जमकर बारिश हो रही है। इधर मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में फिर प्रदेश भर में मौसम के मिजाज इसी तरह रहने की भविष्यवाणी की है।
गुरुवार को मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटे में प्रदेश में कुछ जिलों में तूफानी बारिश तो कुछ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। IMD द्वारा जारी बुलेटिन में प्रदेश के अनूपपुर, डिंडोरी, बालाघाट एवं सागर जिलों में भारी से अति भारी वर्षा होने की चेतावनी दी है। इन जिलों में 64.5 से 150 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, अशोकनगर, सिंगरौली, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर सिवनी, मंडला, दमोह, एवं छिंदवाड़ा जिलों में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। इन जिलों में 50 से 100 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
गुरुवार को दिन में हुई बारिश के बाद बैतूल की माचना नदी में आई बाढ़… pic.twitter.com/OmleBZunDL
— Betul Update (@BetulUpdate) September 21, 2023
बाकी जगह बिजली गिरने की आशंका
इनके अलावा अन्य जिलों में भी मौसम के मिजाज कुछ इसी तरह रहेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, नीमच और मुरैना को छोड़कर पूरे प्रदेश में गरज चमक के साथ ही वज्रपात होने की आशंका बनी रहेगी। इसके चलते विभाग ने आम लोगों से समुचित सावधानी बरतने की अपील की है।
बीते 24 घंटों में ऐसा रहा मौसम
पिछले 24 घन्टों के दौरान प्रदेश के जबलपुर, शहडोल एवं सागर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, रीवा संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर और भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर एवं चम्बल संभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई। बैतूल जिला मुख्यालय पर आज सुबह से शाम के 5 बजे तक दिन में मुख्यालय पर 36.8 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। वहीं अभी भी बारिश जारी है।
प्रदेश में बारिश की यह रही स्थिति
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के करंजिया में 11 सेंटीमीटर, बैहर 9, अमरकंटक 9, बड़वानी 6, लहार 4, सलवानी 3, बैरसिया 3, अलीराजपुर 3, पाटी 3, ईसागढ़ 3, लटेरी 3, बुढ़ार 4, लांजी 4, किरनापुर 4, बेनीबारी 4, पुष्पराजगढ़ 3, देवेन्द्रनगर 3, बजाग 3, शाहनगर 2, पन्ना 2, कटनी 2, बड़वारा 2, कुंडम 2, जसो 2, सरई 2, मोहखेड़ा 2, टीकमगढ़ 2, कोलारस 2, देवरी 2 और भिंड में 2 सेंटीमीटर बारिश हो चुकी है।