MP Weather Update : मौसम विभाग भोपाल ने मध्यप्रदेश के एक दर्जन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं अन्य जिलों में वज्रपात या झंझावत की स्थिति बनने के साथ ही हल्की बारिश की संभावना जताई है। इधर बैतूल में अभी तक 234.1 मिलीमीटर बारिश हुई है। यह बीते साल से कम है।
मौसम विभाग भोपाल ने रविवार को जारी बुलेटिन में प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा खरगौन, बड़वानी, अलिराजपुर, धार, इंदौर, छिंदवाड़ा, बालाघाट और पांढुर्णा जिले शामिल हैं। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में वज्रपात और झंझावत के साथ 64.5 से 115.5 मिलीमीटर की भारी बारिश हो सकती है।
शेष जिलों में यह रहेंगे हालात
इनके अलावा अन्य जिलों में वज्रपात और झंझावत के साथ कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।
यह जिले हैं शामिल (MP Weather Update)
इन जिलों में भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, अगरमालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंत, मुरेना, श्योपुरकलां सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिले शामिल हैं।
बीते साल से कम हुई वर्षा
बैतूल जिले में इस सीजन में अभी तक 234.1 मिलीमीटर बारिश हुई है। यह बीते साल अभी तक हुई 326 मिलीमीटर बारिश से कम है। बीते 24 घंटों में आज सुबह 8 बजे तक जिले में 0.7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।
- यह भी पढ़ें : PPS Motors : पीपीएस मोटर्स ने कारों की बिक्री का तोड़ा रिकॉर्ड, बना पहला मल्टी-स्टेट डीलर
सबसे ज्यादा चिचोली में (MP Weather Update)
अभी तक हुई बारिश में सबसे ज्यादा 346.7 मिलीमीटर बारिश चिचोली ब्लॉक में हुई है। वहीं सबसे कम 150 मिलीमीटर बारिश भीमपुर में हुई है।
- यह भी पढ़ें : Renofluthrin Formulation : अब मच्छरों की खैर नहीं, देश में ही तैयार हुआ सुरक्षित मॉलिक्यूल
अन्य ब्लॉकों में यह स्थिति (MP Weather Update)
इनके अलावा बैतूल में 243.1, घोड़ाडोंगरी में 218, शाहपुर में 218.4, मुलताई में 220.6, प्रभातपट्टन में 207.8, आमला में 280, भैंसदेही में 219 और आठनेर ब्लॉक में 238.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com