MP Weather Alert : मध्यप्रदेश के कई जिलों से मानसून की बिदाई हो चुकी है, लेकिन कुछ जिलों से अभी यह बिदा नहीं हो पाया है। यही कारण है कि इन जिलों में अभी भी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के 13 जिलों में बारिश होने या बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। वहीं 3 जिलों में बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन में अगले 24 घंटों के मौसम के संभावित पूर्वानुमान की जानकारी दी गई है। इसमें 13 जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का संभावित पूर्वानुमान जताया गया है।
इन जिलों में बैतूल, बुरहानपुर, सिंगरौली, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, पन्ना और मैहर जिले शामिल हैं। इन 13 जिलों के अलावा शेष जिलों में मौसम शुष्क रहने की बात कही गई है।
इन जिलों के लिए दी चेतावनी
इनके अलावा 3 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने अथवा तेज हवाएं चलने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। यह स्थिति अनूपपुर, डिंडोरी और बालाघाट जिलों में बनने की चेतावनी दी गई है।
राजधानी में ऐसा रहेगा मौसम
इसके अलावा राजधानी भोपाल में अगले 24 घंटों में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा। आकाश साफ रहेगा। वहीं हवा की गति 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। राजधानी का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com