मध्यप्रदेश अपडेट

MP Weather Alert : कई जिलों में ओलों के रूप में बरसी आफत, अब इन जिलों के लिए अलर्ट

MP Weather Alert : मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार खराब बना हुआ है। कुछ जिलों में मौसम में थोड़ा सुधार हुआ है, लेकिन कई जिलों में अभी भी लोग आसमानी कहर झेलने को मजबूर हैं। बीते 24 घंटे में जहां कई जिलों में बारिश के साथ आफत के रूप में ओले भी बरसे, वहीं अगले 24 घंटों में भी ऐसा ही कुछ होने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है।

मौसम केंद्र भोपाल ने मंगलवार को जारी बुलेटिन में चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटों में प्रदेश के सिंगरौली, मऊगंज, सतना और पन्ना जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक और वज्रपात के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है। इन जिलों के लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इसी तरह रीवा जिले में गरज-चमक और वज्रपात के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है और ओलावृष्टि हो सकती है। इसके अलावा छतरपुर, टीकमगढ़, सीधी और निवाड़ी जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ वज्रपात हो सकता है। इन जिलों के लिए विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। (MP Weather Alert)

बारिश का यह है पूर्वानुमान (MP Weather Alert)

मौसम विभाग ने संभावित पूर्वानुमान भी जारी किया है। इसके मुताबिक शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, छतरपुर, टीकमगढ़, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, निवाड़ी, सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, सतना और पन्ना जिलों में वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। (MP Weather Alert)

यहां हो चुकी ओलावृष्टि (MP Weather Alert)

बीते 24 घंटे में अनूपपुर जिले की कोतमा, जैतहरी, अनूपपुर, पुश्पराजढ़, बिजुरी, भालुमाड़ा तहसील, छिंदवाड़ा जिले की छिंदवाड़ा, परासिया, पांढुर्णा,, डिंडोंरी जिले की डिंडोंरी, करांजिया, सिंगरौली जिले की देवसर व बरका, पन्ना जिले की अजयगढ़, सतना जिले की मझगांव और चित्रकूट और उमरिया जिले की उमरिया व कटनी जिले में ओलावृष्टि हो चुकी है। (MP Weather Alert)

इसलिए बन रही यह स्थिति (MP Weather Alert)

मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में पश्चिमी विक्षोम मध्य क्षोभमंडल की पछुआ हवाओं के बीच ट्रक 66 डिग्री पूर्व देशांतर के सहारे 30 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में अवस्थित है। जबकि प्रेरित चक्रवातीय परिसंचरण दक्षिणी हरियाण के ऊपर सक्रिय है। (MP Weather Alert)

दूसरी ओर मराठवाड़ा के आसपास माध्य समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर सक्रिय चक्रवातीय परिसंचरण दक्षिणी हवाओं के साथ पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश की तरफ अभी भी नमी खींच रहा है। इसी के चलते यह स्थिति बनी हुई है। (MP Weather Alert)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button