
MP Weather Alert : मध्यप्रदेश में ठंड के तेवर थोड़े नर्म हुए हैं, लेकिन रोजाना कहीं न कहीं कोहरा छा रहा है। मौसम विभाग भोपाल ने बुधवार को भी प्रदेश के 2 दर्जन से ज्यादा जिलों में कोहरा छाने की चेतावनी दी है। इनमें से कुछ जिलों में बेहद घना कोहरा छाएगा।
मौसम विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन में बताया गया है कि बुधवार सुबह प्रदेश के ग्वालियर, दतिया और भिंड जिलों में कोहरा सबसे खतरनाक स्थिति में रहेगा। इन जिलों में कुछ स्थानों पर अति घना कोहरा छाएगा। यहां कोहरे के कारण स्थिति यह रहेगी कि दृश्यता 50 मीटर से भी कम हो जाएगी। (MP Weather Alert)
- यह भी पढ़ें : Biggest Santa Claus: 2 टन प्याज से क्रिसमस पर बनाया दुनिया का सबसे बड़ा सेंटा क्लॉज, सुदर्शन पटनायक ने बनाया रिकॉर्ड
इसी तरह अशोक नगर, मुरैना, रीवा, सतना, पन्ना, छतरपुर, निवाड़ी जिलों में भी कोहरा काफी परेशान करेगा। इन जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से घना कोहरा छाएगा। यहां कोहरे के कारण दृश्यता 50 से 500 मीटर के बीच रहेगी। (MP Weather Alert)
- यह भी पढ़ें : Viral Chutkule: 10 डॉक्टर 5 इंजीनियर और 1 टीचर है लीकॉप्टर की रस्सी से लटके हुए थे, पायलट….
इसके अलावा विदिशा, भोपाल, शाजापुर, नीमच, गुना, शिवपुरी, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, उमरिया, कटनी, दमोह, सागर और टीकमगढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम कोहरा छाएगा। यहां दृश्यता 200 से 800 मीटर के बीच रहेगी। (MP Weather Alert)
आज यहां छाया था घना कोहरा (MP Weather Alert)
मंगलवार को प्रदेश के भिंड, दतिया, पत्रा, छतरपुर, निवाड़ी, सतना में अति घना से घना कोहरा रहा। मुरैना, शिवपुरी, अशोकनगर, ग्वालियर, टीकमगढ़, दमोह, रीवा में मध्यम कोहरे के साथ कहीं-कहीं पर घना कोहरा रहा। (MP Weather Alert)
- यह भी पढ़ें : Increasing Cases of Corona : कोरोना के बढ़ने लगे मामले, सरकार चिंतित, सतर्कता बरतने की दी हिदायत
इसी तरह श्योपुरकला, गुना, नीमच, अगर, शाजापुर, विदिशा, भोपाल, सागर, कटनी, सीधी, उत्तरी उमरिया, शहडोल, सिंगरौली में हल्के से मध्यम कोहरा रहा। (MP Weather Alert)
यहां रही सबसे कम दृश्यता (MP Weather Alert)
कोहरे के कारण न्यूनतम दृश्यता सुबह के समय दतिया और सतना में सबसे कम रही। यहां 0-50 मीटर की ही दृश्यता रही। वहीं खजुराहो, ग्वालियर, टीकमगढ़, रीवा में 50-100 मीटर और गुना, दमोह में 200-500 मीटर दर्ज की गई। (MP Weather Alert)
कई जिलों में कड़ाके की ठंड (MP Weather Alert)
प्रदेश में न्यूनतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों के तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे नर्मदापुरम, रीवा संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक रहे। शहडोल संभाग के जिलों में काफी अधिक रहे, एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहे। (MP Weather Alert)
आंवरी में रहा सबसे कम तापमान (MP Weather Alert)
प्रदेश के जिन 5 शहरों में सबसे कम न्यूनतम तापमान रहा उनमें आंवरी केविके (अशोकनगर) में 6.5 डिग्री सेल्सियस, कल्याणपुर केविक (शहडोल) में 7.1, शाजापुर केविके में 7.4, बिजावर एआरजी (छतरपुर) में 7.6 और ग्वालियर में 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा। (MP Weather Alert)
- यह भी पढ़ें : Death In Accident : ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत, मेले से लौट रहे थे घर
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com