MP School Holiday 2024: शिक्षकों और छात्रों की बल्‍ले-बल्‍ले, इस साल मिलेगी कई दिनों की छुट्टी, जानें कब बंद रहेंगे स्‍कूल

MP School Holiday 2024: मध्‍य प्रदेश में शिक्षा विभाग द्वारा स्‍कूल के अवकाश को लेकर आदेश जारी कर दिया है। शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर ग्रीष्मकालीन अवकाश, दशहरा अवकाश, दीपावली अवकाश और शीतकालीन अवकाश की घोषणा करते हुए लिस्ट जारी की है। इस आदेश के अनुसार छात्रों की कुल 59 दिन की छुट्टी रहेगी। आइए जानते है शिक्षकों और छात्रों के स्कूलों की छुट्टी आगामी दिनों में कब-कब रहने वाली है।

स्कूलों में छुट्टी की तारीख (MP School Holiday 2024)

  • 1 मई से 15 जून तक छात्रों के लिए छुट्टी
  • 1 मई से 31 मई तक शिक्षकों के लिए छुट्टी
  • 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक दशहरे के लिए
  • 29 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक दीपावली की छुट्टी रहेगी
  • 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश

गर्मी में 45 दिन बंद रहेंगे स्कूल (MP School Holiday 2024)

स्कूल शिक्षा विभाग ने आज एक आदेश जारी किया जिसमें उसने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए छुट्टियों की घोषणा की, इसमें ग्रीष्मकालीन अवकाश की कुल अवधि 1 मई 2024 से 15 जून 2024 तक कुल 45 दिन रहेगी, इन दिनों में बच्चों को स्कूल नहीं जाना होगा जबकि शिक्षकों के लिए ये अवकाश 1 मई 2024 से 31 मई 2024 तक रहेगा।

इतने दिन रहेंगी छुट्टियाँ (MP School Holiday 2024)

शासन ने दशहरे के लिए तीन दिन 11 अक्टूबर 2024 से 13 अक्टूबर 2024 का अवकाश घोषित किया है वहीं दीपावली के लिए 29 अक्टूबर 2024 से 3 नवम्बर 2024 तक 6 दिन की छुट्टी घोषित की गई है, इन दिनों में स्कूल बंद रहेंगे, शासन ने शीतकालीन अवकाश के तहत अभी 31 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक 5 दिन की छुट्टी घोषित की है, गौरतलब है कि सर्दियाँ देखते हुए शासन स्तर पर तुरंत फैसला लिया जाता है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment