MP News : मप्र के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, अप्रेंटिसशिप मेला 11 को

MP News : मप्र के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, अप्रेंटिसशिप मेला 11 को

MP News : मध्यप्रदेश शासन के कौशल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला (PMNAM) का आयोजन जबलपुर, रीवा और बालाघाट ज़ोन के युवाओं के लिए किया जा रहा है। 11 नवंबर 2024 को आयोजित इस मेले में युवाओं को अप्रेंटिसशिप और प्लेसमेंट के कई अवसर मिलेंगे, जिससे वे सीखने और कमाने के साथ-साथ अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम बढ़ा सकते हैं।

यह मेला जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, डिंडौरी, रीवा, मऊगंज, सतना, मैहर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, सीधी, सिंगरौली, बालाघाट, मंडला और सिवनी जिलों के शासकीय आईटीआई संस्थानों में आयोजित किया जाएगा। मेले में भाग लेकर उम्मीदवार अपने कौशल को बढ़ावा दे सकते हैं, वहीं नियोक्ता भी इस अवसर पर कुशल युवा प्रतिभाओं को अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप जोड़ सकते हैं।

इन लिंक्स पर करा सकते रजिस्ट्रेशन

उम्मीदवार और नियोक्ता दोनों ही इस आयोजन के लिए आगे दी गई लिंक पर रजिस्टर कर सकते हैं। उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन लिंक https://bit.ly/3YyrZu6 पर और नियोक्ता रजिस्ट्रेशन लिंक https://bit.ly/4gTwY0B पर अपने रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का मौका

कौशल विकास और रोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में यह मेला एक सशक्त पहल है। यह आयोजन युवाओं को व्यावसायिक और औद्योगिक क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के अवसर प्रदान करता है। Skill India, SSR Global Skills Park, और मध्यप्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों के सहयोग से, यह मेला न केवल रोजगार बल्कि कौशल विकास की दिशा में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment