Montha Cyclone Alert in MP: चक्रवाती तूफान मोन्था आंध्रप्रदेश के काकीनाडा से शुरू होकर अब ओडिशा के गंजम में तबाही मचाना शुरू कर चुका है। तेज हवाओं के साथ बेमौसम बारिश, बर्फीले तूफान जैसी हालत, और बिजली की तेज लकीरों से डर का माहौल है। इधर मध्यप्रदेश के कई जिलों में भी आज भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है।
यह चक्रवाती तूफान बीती शाम आंध्र प्रदेश के काकीनाडा पर पहुंचा था। वहां से गुजरकर यह बुधवार सुबह ओडिशा के गंजम में गोपालपुर बीच पर पहुंच गया है। गंजम के समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं और 80-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक लैंडफॉल के बावजूद अगले 6 घंटों तक इसका असर रहेगा।
ऐसे तय किया तूफान ने सफर
इससे पहले मंगलवार रात में चक्रवाती तूफान आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम तट से टकराया था। मंगलवार शाम 7.30 बजे से देर रात लगभग 1 बजे तक लगभग 5.30 घंटे लैंडफॉल चला। इस दौरान 90-100 की रफ्तार से हवा चली थी, जो कि 110 किलोमीटर प्रति घंटे पहुंच गई थी।

पेड़ गिरे, मकान ढहे, एक की मौत
इस तूफान के कारण मछलीपट्टनम में कई जगह पेड़ गिरे, समुद्र किनारे के मकान ढह गए। कई इलाकों में बिजली के तार टूट गए और पोल गिर गए। शहर की बिजली व्यवस्था ठप हो गई। कोनासीमा में घर पर पेड़ गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत हुई। एक दूसरी घटना में 2 अन्य लोग घायल हो गए।
ट्रेनें की गई रद्द, हवाएं सेवाएं प्रभावित
रेलवे संचालन पर भी इस तूफान का असर पड़ा है। दक्षिण मध्य रेलवे जोन की तरफ से सोमवार और मंगलवार को कुल एक सौ बीस ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। हवाई सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। विशाखापट्टनम एयरपोर्ट से उडऩे वाली सभी बत्तीस उड़ानें स्थगित कर दी गई हैं। इसके अलावा विजयवाड़ा एयरपोर्ट से सोलह और तिरुपति एयरपोर्ट से चार उड़ानें रद्द की गई हैं। यात्रियों को हवाई अड्डों पर होने वाली नई घोषणाओं को सुनने की सलाह दी गई है।
तीन दिनों तक भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग का अनुमान है कि इस तूफान के प्रभाव से अगले तीन दिनों तक केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और झारखंड में वर्षा हो सकती है। इन राज्यों में आंधी के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। सुरक्षा को देखते हुए सभी राज्य प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।

आज इन जिलों में होगी भारी बारिश
इधर मौसम केंद्र भोपाल द्वारा जारी बुलेटिन में चेतावनी दी गई है कि 29 अक्टूबर को प्रदेश के बुरहानपुर, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, श्योपुर और मुरैना में भारी बारिश होगी। वहीं बाकी सभी जिलों में भी हल्की बारिश और गरज-चमक और तेज हवाएं चलने का मौसम बना रहेगा।
- यह भी पढ़ें : MP UPSC style exam recruitment: एमपी में यूपीएससी जैसी परीक्षा से होगी नई भर्ती, 6 लाख पदों पर बड़ा फैसला
7 जिलों के लिए जारी ऑरेंज अलर्ट
30 अक्टूबर को प्रदेश के कई जिलों में मौसम बेहद खराब रहेगा। इस दिन कई जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट है। इनमें सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर जिले शामिल हैं। इन जिलों में 115.6 से 204.4 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना है। वहीं पन्ना, मैहर, कटनी, उमरिया, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, अलीराजपुर, झाबुआ और बड़वानी में भारी बारिश होने की चेतावनी है। अन्य जिलों में भी बारिश का मौसम बना रहेगा।

31 अक्टूबर को भी होगी भारी बारिश
31 अक्टूबर को भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। इनमें मऊगंज, सीधी, सिंगरौली शामिल है। इन जिलों में 24 घंटों में 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में भी बारिश का मौसम बना रहेगा। वहीं 1 नवंबर को भारी बारिश का अलर्ट तो नहीं है, लेकिन प्रदेश भर में हल्की बारिश की संभावना जरुर है।
- यह भी पढ़ें : Haqq Movie Trailer: इमरान हाशमी और यामी गौतम की ‘हक़’ का ट्रेलर रिलीज़, मुस्लिम समाज से खास अपील
बीते 24 घंटे में इन स्थानों पर बारिश
इससे पहले 3-3 सिस्टम एक्टिव होने की वजह से मंगलवार को बैतूल, धार, रतलाम, मुरैना, ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, रीवा और उमरिया में बारिश हुई। भोपाल में तेज आंधी का असर देखने को मिला। बारिश की वजह से कई जिलों में फसलों को नुकसान भी पहुंचा है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश से मानसून की आधिकारिक विदाई हो चुकी है, लेकिन बारिश का दौर जारी है।
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
