मोहन सरकार इन महिलाओं को देंगी 100 रूपये प्रतिदिन, जाने सरकार की इस योजना के बारे में। मध्यप्रदेश सरकार महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना के बाद एक नई योजना शुरू कर रही है। यह योजना गर्भवती महिलाओं के लिए सरकार ने शुरू की है। इस योजना के तहत महिलाओं को हरदिन 100 रूपये दिये जाएंगे। सरकार का यह लक्ष्य है कि इस योजना का लाभ आदिवासी महिलाओं तक पहुंचे। आज भी कई आदिवासी महिलायें प्रसव के लिए अस्पताल नहीं जाती है। तो चलिए जानते है इस योजना के बारे में
इस योजना की शुरुआत
सरकार ने अभी इस योजना की शुरुआत तीन जिलों से की है। जिसमें झाबुआ, अलीराजपुर और बड़वानी जिले से इस योजना की शुरुआत की है। सरकार महिलाओं को निःशुल्क बर्थ वेटिंग होम के साथ 100 रूपये भी प्रतिदिन देंगी। अगर सरकार की यह योजना सफल होती है तो धीरे धीरे इसको सभी जिलों में लागू किया जायेंगा।
इस योजना का उद्देश्य
मध्य प्रदेश में मातृ मृत्यु दर 173 प्रति लाख है, जो राष्ट्रीय औसत 97 से लगभग दोगुनी है। राज्य में मातृ मृत्यु दर के मामले में सबसे खराब स्थिति आदिवासी क्षेत्रों में है। मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए राज्य के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रसूता प्रतीक्षालय बनाए जाएंगे, ताकि गर्भवती महिलाएं प्रसव से कुछ दिन पहले यहां पहुंच सकें।
खास खबरे
- Wheat Price in Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में गेहूं के भाव ₹1600 से ₹4251 प्रति क्विंटल तक पहुंचे, जानिए आपकी मंडी का रेट
- Cobra Rescue from Bike: बाइक के मॉस्क में छिपा बैठा था कोबरा, शुक्र था सुन ली उसकी फुफकार, देखें वीडियो
- Birth Certificate Before Hospital Discharge: नवजात शिशुओं को बड़ा तोहफा, अस्पताल से निकलने से पहले हाथ में होगा जन्म प्रमाण पत्र
- Boy dragged by crocodile in Gonda: भैंस नहला रहे बच्चे को नदी में खींच ले गया मगरमच्छ, वीडियो आया सामने
- Betul accident news: 20 फीट गहराई में गिरी कार, एक वकील की मौत, चार घायल