Mess Facility In OBC Hostel: एमपी में अब ओबीसी छात्रावासों में भी मिलेगी मेस की सुविधा, बच्चों को खुद नहीं पकाना पड़ेगा भोजन

By
On:
Mess Facility In OBC Hostel: एमपी में अब ओबीसी छात्रावासों में भी मिलेगी मेस की सुविधा, बच्चों को खुद नहीं पकाना पड़ेगा भोजन
Mess Facility In OBC Hostel: एमपी में अब ओबीसी छात्रावासों में भी मिलेगी मेस की सुविधा, बच्चों को खुद नहीं पकाना पड़ेगा भोजन

Mess Facility In OBC Hostel: (भोपाल)। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने कहा है कि प्रदेश के पिछड़ा वर्ग के छात्रावासों में रहने वाले छात्र-छात्राओं को मेस की सुविधा दिये जाने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने छात्रावासों में मेस शुरू करने के संबंध में कार्यवाही करने के लिये विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है।

श्रीमती गौर बुधवार को भोपाल जिले के पिछड़ा वर्ग के कन्या और बालक छात्रावास का निरीक्षण कर रही थीं। राज्य मंत्री श्रीमती गौर के निरीक्षण के दौरान कन्या और बालक छात्रावासों में रह रहे छात्र-छात्राओं ने छात्रावास में मेस सुविधा शुरू करने का अनुरोध किया। छात्र-छात्राओं ने बताया कि मेस सुविधा नहीं होने के कारण उन्हें स्वयं भोजन बनाना पड़ता है। इससे उनकी पढ़ाई में व्यवधान पड़ता है।

कन्या छात्रावास में छात्राओं ने सर्दी के मौसम में गीजर और वाइफाई की व्यवस्था देने के लिये भी कहा। राज्य मंत्री श्रीमती गौर ने दोनों छात्रावास में गीजर लगाने के लिये और छात्रावासों में वाइफाई की सुविधा देने के लिये भी अधिकारियों को निर्देश दिये।

छात्रावासों में पुस्तकालय की सुविधा मिलेगी (Mess Facility In OBC Hostel)

पिछड़ा वर्ग कल्याण के छात्रावासों में छात्र-छात्राओं को अध्ययन के लिये पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये लायब्रेरी भी शुरू की जायेगी। श्रीमती गौर ने निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं से चर्चा की और उनसे छात्रावास की व्यवस्थाओं में सुधार के लिये सुझाव भी मांगे। उन्होंने कन्या छात्रावास के भवन में कॉपर इलेक्ट्रिक वायरिंग करवाने के लिये भी कहा।

पढ़ाई के अनुकूल मिले वातावरण (Mess Facility In OBC Hostel)

राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने कहा कि प्रदेश के दूर-दराज के क्षेत्रों से आने वाले पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के अनुकूल वातावरण मिले, ऐसी व्यवस्थाएँ छात्रावास में की जाना जरूरी है। श्रीमती गौर ने कन्या छात्रावास के कॉमन हॉल और बालक छात्रावास की जिम की व्यवस्थाओं को भी देखा और अच्छी व्यवस्थाओं की सराहना की।

सीपेज से गंदगी पर जताई नाराजगी (Mess Facility In OBC Hostel)

उन्होंने कन्या छात्रावास में छत से दीवारों पर पानी के सीपेज से हुई गंदगी पर नाराजगी जाहिर की। छात्रावास की मेंटेनेंस पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिये जाने पर संबंधित अधिकारियों को ध्यान देने के लिये कहा। उन्होंने बालक छात्रावास में जिम का मेंटेनेंस करने और जिम इन्ट्रक्टर को पदस्थ करने के लिये भी अधिकारियों को कहा।

इतने बच्चे ले रहे सुविधा का लाभ (Mess Facility In OBC Hostel)

उल्लेखनीय है कि भोपाल के भदभदा स्थित पिछड़ा वर्ग बालक छात्रावास की क्षमता 100 सीटर है और विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत 98 छात्र रह रहे हैं। इसी प्रकार पिछड़ा वर्ग कन्या छात्रावास की क्षमता 50 सीटर है और इसमें विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत छात्राएँ रह रही हैं।

जापानी भाषा सीख रहे विद्यार्थी (Mess Facility In OBC Hostel)

राज्य मंत्री श्रीमती गौर ने पिछड़ा वर्ग राज्य स्तरीय रोजगार एवं प्रशिक्षण केन्द्र का भी निरीक्षण किया। प्रशिक्षण केन्द्र में जापानी भाषा सीख रहे छात्र-छात्राओं से चर्चा की। जापानी भाषा सीखने के बाद जापान में रोजगार पाने वाले छात्रों से भी उन्होंने चर्चा की। राज्य मंत्री श्रीमती गौर ने प्रशिक्षण परिसर में पौधारोपण किया। (Mess Facility In OBC Hostel)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News