Mausam News : मध्यप्रदेश से मानसून की बिदा होने का ऐलान होने के बावजूद अभी भी कई जिलों में उसका असर बना हुआ है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के 13 जिलों में बारिश होने या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जाहिर की है। इसी तरह 11 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा 17 अक्टूबर 2024 को जारी बुलेटिन में संभावित पूर्वानुमान जताया गया है कि प्रदेश के हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अनूपपुर, डिंडोरी और मंडला जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। वहीं बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और पांढुर्णा में यह स्थिति कुछ स्थानों पर बन सकती है।
इन जिलों के लिए चेतावनी जारी
इसके अलावा बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पांढुर्णा जिलों के लिए कहीं-कहीं वज्रपात होने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है। इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
बीते 24 घंटों में यहां हुई वर्षा
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है। इनमें नसरूल्लागंज में 52, चांद में 38, डिंडोरी में 14.2, बेनीबारी में 9.6, छिंदवाड़ा में 7.6, जुन्नारदेव में 7.3, घंसोर में 7, गौहरगंज में 4.8, बिजाडंडी में 3.2, वरला में 2.3, पुष्पराजगढ़, परासिया और खालवा में 2 तथा सुलतानपुर में 0.4 मिलीमीटर बारिश हुई है।
इन जिलों में गरज-चमक की स्थिति
इनके अलावा रायसेन, सीहोर, खंडवा, बड़वानी, अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल और बालाघाट में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलीं।
- Read Also : blackberry cultivation : जामुन करा रही किसानों की फसलों से ज्यादा कमाई
- Read Also : Govt Job MP : एमपी में यह विभाग जल्द देगा 33 हजार युवाओं को नौकरी
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com