Manali viral video: जिपलाइन पर 30 फीट ऊंचाई पर थी बच्ची, अचानक टूटा सेफ्टी बेल्ट, पथरीली जमीन पर गिरी, वीडियो आया सामने

Manali viral video: देश के कई पर्यटन स्थलों पर रोमांचक और साहसिक गतिविधियों के नाम पर कई ऑपरेटर तगड़ा शुल्क तो लेते हैं, लेकिन सुरक्षा के इंतजाम पर कोई ध्यान नहीं देते। यही कारण है कि कई पर्यटकों को जहां अपनी जान गंवानी पड़ती है तो कई बुरी तरह जख्मी हो जाते हैं।

ऐसे ही एक घटनाक्रम का एक वीडियो आज हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल मनाली से सामने आया है। वीडियो में एक बच्ची जिपलाइन पर एक सिरे से दूसरे सिरे की ओर जाती दिख रही है। इसी बीच अचानक बीच में जिपलाइन से लगा सेफ्टी बेल्ट टूट जाता है। इसके बाद बच्ची 30 फीट की ऊंचाई से नीचे जमीन पर गिर जाती है। हादसे में बच्ची को चोटें आई है।

परिजनों और ऑपरेटर में समझौता (Manali viral video)

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर हालांकि हालांकि पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है। इसके पीछे का कारण यह बताया जा रहा है कि बच्ची के परिजनों और जिपलाइन पक्ष में समझौता हो गया है। लेकिन, यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

नागपुर का रहने वाला है परिवार (Manali viral video)

बताया जाता है कि नागपुर के रहने वाले प्रफुल्ल बिजवे अपनी पत्नी और बेटी त्रिशा के साथ गर्मी की छुट्टी मनाने मनाली गए थे। 8 जून को प्रफुल्ल बिजवे की बेटी त्रिशा जिपलाइन से एक किनारे से दूसरे किनारे की ओर जा रही थी। इसी बीच अचानक जिप लाइन की केबल टूट गई। उसके बाद त्रिशा 30 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गई। इस हादसे में उसे चोट आई और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया।

चंडीगढ़ ले गए बच्ची के पिता (Manali viral video)

मनाली थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने मीडिया को दी जानकारी में बताया कि जिपलाइन का मामला एक सप्ताह पुराना है। दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। बच्ची के पिता कानूनी कार्रवाई नहीं करने की बात कह कर बच्ची को मिशन अस्पताल से चंडीगढ़ ले गए थे।

बड़ी संख्या में आ रहे पर्यटक (Manali viral video)

उल्लेखनीय है कि मैदानी इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते इन दिनों बड़ी संख्या में पर्यटक हिमाचल का रुख कर रहे हैं। हिमाचल में पर्यटक खूबसूरत वादियों का मजा लेते हैं। वहीं, साहसिक गतिविधियों का भी आनंद उठाते हैं। इसी कड़ी में कुल्लू जिले के मनाली में आई बच्ची हादसे का शिकार हो गई थी।

स्थानीय लोगों ने उठाई यह मांग (Manali viral video)

पर्यटक चूंकि ऑपरेटर पर सुरक्षा संबंधी पूरा भरोसा कर साहसिक गतिविधियों में शामिल होते हैं। ऐसी घटनाएं होने पर जहां उनका भरोसा उठता है वहीं क्षेत्र की बदनामी भी होती है। ऐसे में स्थानीय लोगों ने मांग की है कि साहसिक गतिविधियों के दौरान इस तरह के हादसे ना हो, इसके लिए पुलिस व प्रशासन सभी संचालकों को जरूरी निर्देश दें।

यहां देखें बच्ची के ऊंचाई से गिरने का वीडियो… (Manali viral video)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment