New Forelane Highway MP: मध्यप्रदेश में सड़क परिवहन को तेज और यात्रा को सुगम बनाने के लिए राज्य सरकार बड़ी मुस्तैदी से जुटी है। यही कारण है कि प्रदेश भर में कई एक्सप्रेसवे, कमर्शियल कॉरिडोर और नेशनल हाईवे का तेजी से निर्माण किया जा रहा है। यही नहीं कम चौड़ाई वाले पुराने हाईवे को भी चौड़ा किया जा रहा है। सालों पहले बने कई टू-लेन हाईवे को भी फोरलेन में तब्दील किया जा रहा है।
इसी कड़ी में रीवा से सीधी को जोड़ने वाले वर्तमान टू-लेन नेशनल हाईवे को भी फोरलेन हाईवे में बदलने का निर्णय लिया जा चुका है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा प्रस्तावित इस प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। पूर्व में रीवा बायपास बनाया जाना प्रस्तावित था, लेकिन अब उसकी जगह पहले से बने इस टू-लेन हाईवे को चौड़ा कर फोरलेन किया जाएगा।

अब नहीं की जा सकेगी खरीद-बिक्री (New Forelane Highway MP)
अक्सर होता यह है कि किसी प्रोजेक्ट की मंजूरी के बाद अधिक मुआवजा मिलने पर उस क्षेत्र में जमीन की खरीद-बिक्री में तेजी आती है। इससे सरकार को नुकसान होता है। इसलिए इस फोरलेन हाईवे प्रोजेक्ट के मंजूर होते ही रीवा जिले की गुढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाले कई गांवों में जमीन की खरीद-फरोख्त, बटांकन और डायवर्जन की प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है।

इन गांवों में लागू हुआ यह प्रतिबंध (New Forelane Highway MP)
यह प्रतिबंध जिन प्रमुख गांवों में लागू हुआ है, उनमें पकरा, बंजारी, मुडिया, नारायणपुर, गांजर, पड़ेरुआ, अमिलिहा, बरिगवां, खड्डा, उमरी (अवधेशपुर), रीठी, महसांव, पुरास, बदवार, बरसैतादेश, बड़ागांव, भीटी, गेरुई, भटिगवां, गुढ़वा और हटवा शामिल हैं। यह रोक प्रोजेक्ट का कार्य शुरू होने से करीब छह महीने पहले ही लागू कर दिया गया था, ताकि जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया में किसी प्रकार बाधा न आए।
- Read Also: Summer Vacation 2025: बच्चों की हो गई बल्ले-बल्ले, 30 तक बढ़ गई छुट्टी, एक जुलाई से खुलेंगे स्कूल
जमीन का भी करना होगा अधिग्रहण (New Forelane Highway MP)
चूंकि इस हाईवे को चौड़ा किया जाना है, इसलिए अतिरिक्त जमीन की भी जरुरत होगी। रीवा-सीधी फोरलेन हाईवे के निर्माण के लिए सड़क के दोनों ओर की भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। कुछ क्षेत्रों में केवल एक तरफ की जमीन अधिग्रहित की जाएगी। अधिग्रहण की प्रक्रिया के तहत किसानों को मुआवजा भी दिया जाएगा। इसके लिए सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है और संबंधित गांवों में सूचना भी दे दी गई है।
- Read Also: Snake bite: एमपी में सर्पदंश से एक साल में 2500 मौतें, सरकार ने घोषित की आपदा, क्या मदद भी मिलेगी..?
सुरक्षित और तेजी से होगी यात्रा (New Forelane Highway MP)
इस टू-लेन हाईवे को फोरलेन किए जाने से रीवा और सीधी जिलों के बीच सड़क संपर्क और भी बेहतर होगा। यात्रियों को आसान और सुरक्षित यात्रा का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही क्षेत्रीय व्यापार और परिवहन व्यवस्था को भी नई गति मिलेगी। दर्जनों गांवों के निवासियों को रोजगार, व्यवसाय और सुविधा की दृष्टि से इस परियोजना से सीधा लाभ मिलेगा। यही कारण है कि क्षेत्रवासी भी इस प्रोजेक्ट के जल्द शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। (New Forelane Highway MP)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com