Main Door Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार मुख्य दरवाज़े से जुड़ी कुछ सरल और प्रभावी टिप्स आज हम आपको बताने जा रहे हैं। जिससे आप अपने घर में सुख-समृद्धि और माँ लक्ष्मी का वास सुनिश्चित कर सकें। अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में हमेशा खुशहाली बनी रहे और माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहे, तो वास्तु के अनुसार हर सुबह कुछ आसान उपाय करने चाहिए।
1. पूजा के बाद दरवाज़े पर छिड़कें हल्दी पानी Main Door Vastu Tips
हर रोज़ सुबह पूजा करने के बाद एक लोटे में पानी और थोड़ी हल्दी मिलाकर घर के मुख्य दरवाज़े पर छिड़कें। ऐसा करने से घर में पॉज़िटिव एनर्जी आती है और माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। साथ ही, हर सुबह और शाम घी का दीपक मुख्य दरवाज़े पर जलाएं।

2. दरवाज़े की सफाई है ज़रूरी Main Door Vastu Tips
सुबह उठते ही सबसे पहले भगवान को प्रणाम करें, फिर घर के सभी खिड़की-दरवाज़े खोल दें। इसके बाद झाड़ू लगाकर मुख्य दरवाज़े की चौखट को अच्छे से धोएं। चाहें तो उसमें हल्दी भी मिला सकते हैं। इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और धन की कमी नहीं रहती।
3. दरवाज़े पर बनाएं स्वास्तिक और शुभ चिन्ह Main Door Vastu Tips
मुख्य दरवाज़ा एनर्जी का प्रवेश द्वार होता है। इसलिए वहां गणेश जी की मूर्ति लगाएं, लेकिन उनकी पीठ घर की ओर न हो। सुबह-सुबह दरवाज़े पर कुमकुम या सिंदूर से स्वास्तिक, “ॐ”, और “शुभ लाभ” ज़रूर बनाएं। इससे घरवाले निरोगी रहते हैं।
4. रंगोली से आएगी लक्ष्मी Main Door Vastu Tips
हर दिन न सही, लेकिन हफ्ते में एक दिन दरवाज़े के दोनों तरफ रंगोली ज़रूर बनाएं। ये माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करती है और घर में बरकत बनी रहती है।
5. पौधे लगाएं Main Door Vastu Tips
मुख्य दरवाज़े के पास तुलसी और केले का पौधा लगाना शुभ माना गया है। ये वास्तु दोषों से बचाता है और पॉज़िटिव एनर्जी लाता है।
6. तोरण और क्रिस्टल बॉल Main Door Vastu Tips
दरवाज़े पर घंटियों की माला (तोरण) लटकाएं। इससे नकारात्मक ऊर्जा अंदर नहीं आती। साथ ही, एक क्रिस्टल बॉल लाल रिबन में बांधकर दरवाज़े पर टांग दें।

7. दरवाज़े की सफाई और आवाज़ का रखें ख्याल Main Door Vastu Tips
दरवाज़े के पास कभी भी गंदगी या कबाड़ न रखें। दरवाज़ा खोलने या बंद करने पर आवाज़ नहीं आनी चाहिए। ये सब नकारात्मक ऊर्जा को बुलाते हैं।
8. पीले फूलों की माला Main Door Vastu Tips
हर गुरुवार को मुख्य दरवाज़े पर पीले फूलों की माला ज़रूर लगाएं। इससे भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी दोनों की कृपा बनी रहती है।अगर आप ये छोटे-छोटे उपाय रोज़मर्रा की ज़िंदगी में अपनाते हैं, तो निश्चित रूप से घर में खुशहाली और समृद्धि बनी रहेगी।
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com