Ma Tapti Janmotsav : मां ताप्ती ध्वज यात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

Ma Tapti Janmotsav : मां ताप्ती ध्वज यात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाबMa Tapti Janmotsav : बैतूल/मुलताई। मुलताई क्षेत्र में दशकों से धार्मिक आयोजन कर रहे समाजसेवी और बैतूल विरासत समिति के संयोजक राजू पवार तथा समिति के मुलताई ब्लॉक अध्यक्ष हेमसिंह चौहान के नेतृत्व में ताप्ती जन्मोत्सव के अवसर पर विशाल ध्वज यात्रा निकाली गई। जिसमें श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा।

लगातर दूसरे वर्ष आयोजित इस ध्वज यात्रा में डेढ़ सैकड़ा से अधिक भजन मंडालियों की भजन प्रस्तुति ने ध्वज यात्रा को ऐतिहासिक बना दिया। बैतूल विरासत समिति के सक्रिय सदस्य धीरज अवस्थी ने बताया पिछले वर्ष की तरह शनिवार 13 जुलाई को दोपहर में मुलताई के ग्राम कामथ से ध्वज यात्रा निकली।

ढोल धमाके और गाजे-बाजे के साथ ध्वज लेकर सूर्य पुत्री मां ताप्ती के जन्मोत्सव पर निकाली गई इस ध्वज यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला, पुरुष और युवा वर्ग भजन गाते हुए निकले, जो कि देखते ही बन रहा था। विशेष रूप से महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा के साथ-साथ मां ताप्ती के लिए टोपी धारण किए हुए थी। ध्वज यात्रा में सामने विरासत समिति के संयोजक अनुराग राजू पवार अपने परिवार के साथ ध्वज लेकर चल रहे थे।

लगातार आयोजनों का परिणाम (Ma Tapti Janmotsav)

बैतूल विरासत समिति के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह रघुवंशी और समिति के शेषराव सूर्यवंशी ने बताया कि विरासत समिति के संयोजक अनुराग राजू पवार द्वारा इस क्षेत्र में लगातार कर रहे धार्मिक आयोजनों का ही प्रतिफल है कि ताप्ती जन्मोत्सव में ताप्ती मैया के लिए निकली ध्वज यात्रा में इतनी भीड़ यहां देखने को मिल रही है।

मां ताप्ती को चढ़ाए 101 ध्वज (Ma Tapti Janmotsav)

जानकारी के अनुसार ताप्ती जन्मोत्सव पर आयोजित ध्वज यात्रा में मूलताई क्षेत्र के 101 ग्रामों की ग्रामीण शामिल हुए और 101 ध्वज लेकर पद यात्रा करते हुए सूर्य पुत्री मां ताप्ती के उद्गम स्थल मुलताई पहुंचकर मां ताप्ती को समर्पित किए। ताप्ती ध्वज यात्रा के संयोजक राजू अनुराग पवार ने नाव में सवार होकर ताप्ती स्तंभ में समस्त ध्वज को अर्पित किया। इस यात्रा में कीर्ति यादव, माधुरी साबले, हनी खुराना, अनिल ठाकुर, हरिराम नागले, अंकित कड़वे, पंकज जाट के साथ ही अनेक पंचायत के सरपंच और स्थानीय भाजपा नेता शामिल हुए।

थिरकने लगे विधायक देशमुख (Ma Tapti Janmotsav)

इस विशाल धार्मिक ध्वज यात्रा में शामिल हुए क्षेत्रीय विधायक चंद्रशेखर देशमुख भी उस समय थिरकने लगे गए जब डीजे में धार्मिक गानों के धुन बजने लगे। हालांकि ध्वज यात्रा में शामिल हर कोई धार्मिक गीतों के धुन पर झूमते नजर आए।

राम आएंगे गीत ने बांधा समां

गौरतलब है कि भजन मंडलियों द्वारा राम आएंगे-राम आएंगे गीत की इस तरह से प्रस्तुति दी कि विधायक श्री देशमुख सहित शामिल धर्म प्रेमी जमकर नाचे जो कि विशेष आकर्षण रहा। बैतूल मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख के साथ ही पिछड़ा वर्ग महापंचायत भोपाल और विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा, किशन जी बुदनी वाले विशेष रूप से ध्वज यात्रा में शामिल थे।

पुष्प वर्षा से जगह-जगह स्वागत

विरासत समिति की अध्यक्ष बिंदु राजू पवार ने बताया कि इस ध्वज यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया गया। पूरी विधानसभा क्षेत्र के गांव के लोग जिस तरीके से इस ध्वज यात्रा में शामिल हुए हैं, उसे देखकर लगता है कि लोगों में जितनी आस्था मां ताप्ती के प्रति है उतना ही समर्पण इस धर्म यात्रा के सूत्रधार व विरासत समिति के संयोजक और समाजसेवी अनुराग राजू पवार के प्रति भी है। यात्रा के समापन अवसर पर सभी को भोजन प्रसादी वितरित की गई, इसका प्रबंधन विरासत समिति के छोटे सिंह रघुवंशी तथा परमंडल और बाड़ेगांव की स्थानीय इकाई ने की।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment