Ladli Behna Yojana : मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना आज देश की सबसे लोकप्रिय योजना बन चुकी है। यह योजना जहां एक ओर थोकबंद वोट लेने की गारंटी बन चुकी है वहीं दूसरी ओर अब इसके नाम पर ठगी भी शुरू हो गई है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में सामने आया है। शिकायत पर पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहडोल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र में मीनू बैगा (26 वर्ष) का घर है। उनका मकान पीएम आवास योजना के तहत बना है। जिससे मकान पर उसका नाम भी लिखा था। हाल ही में दो लोग उसके घर पहुंचे और बाहर लिखा नाम देख कर महिला का नाम पुकार कर बाहर बुलाया।
Read Also : Govt Job MP : मध्यप्रदेश में ढाई लाख भर्ती करने के आदेश जारी, सीएम मोहन यादव बोले- भर्ती की प्रक्रिया शीघ्र
खुद को बताया बैगा विकास अधिकारी
आरोपियों ने स्वयं को बैगा विकास विभाग के अधिकारी बताते हुए लाड़ली बहना योजना का लाभ दिलाने की बात कही। इसके बाद सास-बहू से उनके आधार कार्ड और राशन कार्ड जैसे आवश्यक दस्तावेज मांगे। इसके बाद केवायसी कराने के नाम पर अंगूठा लगवाया।
खाते से गायब हो गए 10500 रुपये
उन्होंने अंगूठा लगवाया वैसे ही उनके खाते से 10500 रुपये निकल गए। उसके साथ ही उनके मोबाइल पर राशि ट्रांजेक्शन का मैसेज भी आया। लेकिन, इस मैसेज को ठगों ने फर्जी बताकर तुरंत डिलीट करवा दिया। इसके बाद वे फरार हो गए।
बैंक जाने पर हुई ठगे जाने की पुष्टि
उनके जाने के बाद सास-बहू को शक हुआ तो वो बैंक में पहुंची और अपने खाते का स्टेटमेंट निकलवाया। इसमें स्पष्ट हुआ कि लाड़ली बहना योजना का लाभ दिलाने के नाम पर उन्हें 10500 रुपये का चूना लगाया जा चुका है।
शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
इसके बाद दोनों थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Read Also : facilities in railway engines : अब परेशान नहीं होंगे रेलवे पॉयलट, इलेक्ट्रिक इंजनों में लगाए जलरहित यूरिनल
आप भी रहे सतर्क, ऐसे नहीं मिलता लाभ
यदि आपके क्षेत्र में भी आपके घर पहुंच कर कोई ऐसा झांसा देता है तो सतर्क रहें। अव्वल तो अभी तक योजना के तीसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू ही नहीं हुआ है। यदि भविष्य में होगा भी तो कोई कर्मचारी किसी के घर जाकर आवेदन नहीं लेते।
यह आवेदन खुद जाकर और ऑनलाइन जमा कराने होते हैं। इसी तरह केवायसी करवाने भी कोई घर नहीं आता। इसलिए यदि कोई भी घर आकर किसी योजना का लाभ दिलाने की बात कहें तो सतर्कता से काम लें।
Read Also : Ehsaas Channa : अहसास चन्ना और तारुक रैना कर रहे हैं डेट, सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर दिया इशारा
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com