Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहना योजना के नाम पर सास-बहू को लगाया हजारों का चूना

Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहना योजना के नाम पर सास-बहू को लगाया हजारों का चूना

Ladli Behna Yojana : मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना आज देश की सबसे लोकप्रिय योजना बन चुकी है। यह योजना जहां एक ओर थोकबंद वोट लेने की गारंटी बन चुकी है वहीं दूसरी ओर अब इसके नाम पर ठगी भी शुरू हो गई है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में सामने आया है। शिकायत पर पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहडोल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र में मीनू बैगा (26 वर्ष) का घर है। उनका मकान पीएम आवास योजना के तहत बना है। जिससे मकान पर उसका नाम भी लिखा था। हाल ही में दो लोग उसके घर पहुंचे और बाहर लिखा नाम देख कर महिला का नाम पुकार कर बाहर बुलाया।

खुद को बताया बैगा विकास अधिकारी

आरोपियों ने स्वयं को बैगा विकास विभाग के अधिकारी बताते हुए लाड़ली बहना योजना का लाभ दिलाने की बात कही। इसके बाद सास-बहू से उनके आधार कार्ड और राशन कार्ड जैसे आवश्यक दस्तावेज मांगे। इसके बाद केवायसी कराने के नाम पर अंगूठा लगवाया।

खाते से गायब हो गए 10500 रुपये

उन्होंने अंगूठा लगवाया वैसे ही उनके खाते से 10500 रुपये निकल गए। उसके साथ ही उनके मोबाइल पर राशि ट्रांजेक्शन का मैसेज भी आया। लेकिन, इस मैसेज को ठगों ने फर्जी बताकर तुरंत डिलीट करवा दिया। इसके बाद वे फरार हो गए।

बैंक जाने पर हुई ठगे जाने की पुष्टि

उनके जाने के बाद सास-बहू को शक हुआ तो वो बैंक में पहुंची और अपने खाते का स्टेटमेंट निकलवाया। इसमें स्पष्ट हुआ कि लाड़ली बहना योजना का लाभ दिलाने के नाम पर उन्हें 10500 रुपये का चूना लगाया जा चुका है।

शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला

इसके बाद दोनों थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है।

आप भी रहे सतर्क, ऐसे नहीं मिलता लाभ

यदि आपके क्षेत्र में भी आपके घर पहुंच कर कोई ऐसा झांसा देता है तो सतर्क रहें। अव्वल तो अभी तक योजना के तीसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू ही नहीं हुआ है। यदि भविष्य में होगा भी तो कोई कर्मचारी किसी के घर जाकर आवेदन नहीं लेते।

यह आवेदन खुद जाकर और ऑनलाइन जमा कराने होते हैं। इसी तरह केवायसी करवाने भी कोई घर नहीं आता। इसलिए यदि कोई भी घर आकर किसी योजना का लाभ दिलाने की बात कहें तो सतर्कता से काम लें।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment