
Kamalnath in Betul : (बैतूल)। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शुक्रवार को बैतूल के घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार राहुल उइके के समर्थन में जनसभा लेने पहुंचे। कमलनाथ ने बैतूल के शाहपुर में जनसभा को संबोधित किया और अपनी 15 माह की सरकार में किए गए कामों को गिनवाया। साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार पर करारे प्रहार किए।
इस सभा में जिले भर के कांग्रेसी मौजूद थे, जिसमें बैतूल से कांग्रेस उम्मीदवार निलय डागा, मुलताई के प्रत्याशी सुखदेव पांसे समेत कई कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद थे। हालांकि सिटिंग विधायक ब्रह्मा भलावी की गैर मौजूदगी चर्चा का विषय बनी रही। बता दें कि कांग्रेस ने उनका टिकट काटकर यहां से राहुल को उम्मीदवार बनाया है।
शाहपुर, भौंरा एवं पाढर के कार्यकर्ताओं को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के स्वागत के लिए नहीं बुलाए जाने पर वे नाराज दिखाई दिए। बाद में उन्हें शाहपुर कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा ने मंच पर बुलाकर पूर्व सीएम का स्वागत कराया।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को बैतूल जिले के शाहपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते शिवराज सरकार पर जमकर हमले बोले। उन्होंने जनता से प्रदेश के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए सच्चाई का साथ देने की अपील की। सभा को संबोधित करते कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य से लेकर उद्योग धंधों की व्यवस्था चौपट हो गई है। देश में आदिवासियों पर सबसे ज्यादा अत्याचार मध्यप्रदेश में हुए हैं। सबसे ज्यादा बेरोजगारी मध्य प्रदेश में है।
उन्होंने जनता से कहा कि आप कमलनाथ का साथ मत देना, कांग्रेस का साथ मत देना, लेकिन प्रदेश की तस्वीर सामने रखकर सच्चाई का साथ देना। इससे हमारा भविष्य सुरक्षित रहेगा।
- Also Read: Betul News: चीतल को बेचने ले जाते हुये पकड़ाये आरोपी को दो साल के सश्रम कारावास और अर्थदण्ड की सजा
यहां देखें वीडियो (Kamalnath in Betul)….
शाहपुर में क्या बोले कमल नाथ… pic.twitter.com/f32lvlubu5
— Betul Update (@BetulUpdate) October 27, 2023
मैं सौदा करके कुर्सी पर बैठने वाला नेता नहीं (Kamalnath in Betul)
सभा को संबोधित करते पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि हमारी सरकार बनी थी। इसके बाद हमे साढ़े 11 महीने काम करने के लिए मिले थे। हमने एक शुरुआत की थी, पर यह शुरुआत विपक्ष को अच्छी नहीं लगी। बैतूल जिले के 85 हजार किसानों का कर्ज पहली किश्त में माफ किया था। हमने 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली दी, कौन सी गलती की, कौन सा पाप किया। एक लाख गौशाला बनाई, पेंशन बढ़ाई। हमारे कार्यकाल के आप सब गवाह हैं। मैं सौदा कर सकता था पर सौदा करके कुर्सी पर बैठने वाला नहीं था। सरकार जाती है तो चली जाए, क्योंकि मध्य प्रदेश की पहचान सौदे से नहीं है।

आज भ्रष्टाचार में डूबा है प्रदेश (Kamalnath in Betul)
सभा को संबोधित करते कमलनाथ ने कहा कि आज मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं है। हर व्यक्ति या तो भ्रष्टाचार का शिकार हो रहा है या गवाह है। पंचायत से लेकर ऊपर तक पैसे दो, काम लो। 50 एकड़ जमीन वाला भी पैसे देकर गरीबी रेखा में अपना नाम जुड़वा लेता है। भ्रष्टाचार में डूबा हुआ यह प्रदेश है। शिवराज सिंह ने रेट फिक्स किया हुआ है। 50 प्रतिशत पैसा दो। मैं तो पूछता हूं, शिवराज सिंह जी आपने दिया क्या है। आप बड़ी लंबी-चौड़ी बातें करते हैं। आप भी तो हिसाब दीजिए।
शिवराज ने प्रदेश के विकास पर ताला लगा दिया (Kamalnath in Betul)
मंच से संबोधित करते कमलनाथ ने कहा कि मैं बताता हूं, शिवराज सिंह ने क्या दिया है। इन्होंने मंहगाई दी, बेरोजगारी दी, माफिया राज दिया। बिगड़ी हुई स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था दी, घर घर में शराब दी। उन्होंने इतने सालों में मध्यप्रदेश के भविष्य पर ताला लगा रखा है। एमपी की तरक्की पर ताला लगा रखा है, किसानों की आमदनी पर ताला लगा रखा है। बच्चों की यूनिफार्म किताबों पर ताला लगा रखा है, ताला खुलवाना है तो 50 प्रतिशत दे दो। इनके कान और आंख नहीं मुंह ज्यादा चलता है। पूर्व सीएम ने कहा कि अब तक शिवराज सिंह ने 22 हजार घोषणाएं की हैं। चुनाव आया तो अब बहनें याद आने लगी हैं। उन्होंने कहा कि यदि हमारी सरकार आती है तो स्कूल शिक्षा पूरी तरह मुफ्त करेंगे, बेरोजगारों को आर्थिक सहायता देंगे और कन्या विवाह की राशि एक लाख रुपए करेंगे।
- Also Read: Betul Samachar: नाबालिग युवती से बलात्कार के आरोपी को 20 साल का सश्रम कारावास एवं जुर्माने की सजा
आमसभा को संबोधित करते मंच से कमलनाथ ने कहा कि मुझे पता है बैतूल जिले के चिचोली ब्लॉक की क्या मांगें हैं। चुनाव के बाद आप आकर मेरा कुर्ता पकड़ लेना। कुर्ता खींचना, तभी यह होगा। पुनर्वास क्षेत्र में पट्टों की समस्या को हम दूर करेंगे। आमसभा के बाद के बाद राहुल उइके ने सभा स्थल से एसडीएम कार्यालय तक पैदल रैली निकालकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। ()