Jugaad Video : भारत को जुगाड़ुओं का देश कहा जाता है। यहां जुगाड़ के सहारे कब, कौन और क्या तैयार कर लें, इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। यह बात अलग है कि कुछ जुगाड़ जहां महज वायरल होने के लिए किए जाते हैं तो कुछ जुगाड़ ऐसे होते हैं जिनसे कि काम बड़ा आसान हो जाता है।
काम को आसान बनाने का ऐसा ही एक जुगाड़ इन दिनों बेहद चर्चा में है। दरअसल, गोबर के उपले या कंडे बनाने का काम ऐसा है जिसे शायद ही कोई करना चाहता हो। इसकी वजह भी साफ है। पहले गोबर को एक जगह जमा करो। फिर उसमें थोड़ा भूसा वगैरह मिलाओ। इसके बाद अच्छे से उसे मिलाकर फिर एक-एक उपला थोपो।
- Read Also : Urvashi Rautela Video : सोने की मणिपुरी कुमिन मेइतेई ड्रेस में राजकुमारी नजर आईं उर्वशी रौतेला
जाहिर है कि यह काम ही ऐसा है जिसमें हाथ और कपड़े आदि गंदे तो होते ही है, साथ ही काफी समय भी लगता है। इसलिए ग्रामीण क्षेत्र में भी अधिकांश लोग इस काम से बचते ही नजर आते हैं। लेकिन, आपसे कहा जाए कि आपको गोबर को हाथ भी नहीं लगाना है और उपले तैयार हो जाएंगे तो कोई भी इस काम करने के लिए झट से हां कर देगा।
सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक जुगाड़ का वीडियो इन दिनों खासा वायरल हो रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @akfharming59 अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इसमें इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और 64700 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। इस वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है वहीं खूब कमेंट्स भी आ रहे हैं।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उपले थोपने के लिए विशेष तरह का एक यंत्र बनाया गया है। इसे खड़े-खड़े ही हैंडल से पकड़ा जा सकता है। इसमें नीचे की ओर गोल आकार में डिजाइन बना है। किसान इसे गोबर के ढेर पर रखता है और उसमें उपले बराबर गोबर भर जाता है। फिर इसे ले जाकर दूसरी जगह ठोक देता है। इससे उपले तैयार हो जाते हैं।
- Read Also : The Tribe : सोशल मीडिया स्टार बनी कंटेंट क्रिएटर्स की हकीकत दिखाएगी रियलिटी सीरीज़ ‘द ट्राइब’
यहाँ देखें इस जुगाड़ का वीडियो…
Instagram पर यह पोस्ट देखें
इसके विपरीत यदि परंपरागत तरीके की बात करें तो उसमें गोबर को मिलाने के बाद पहले अलग-अलग गोले बनाने पड़ते हैं। इसके बाद एक-एक गोले को थोपना पड़ता है। इसमें काफी समय लग जाता है। इसके मुकाबले इस जुगाड़ में काफी तेजी से उपले बन जा रहे हैं। यही कारण है कि यूजर्स इस जुगाड़ की खासी तारीफ कर रहे हैं।
- Read Also : Vaishno Devi Yatra : IRCTC के इस टूर पैकेज में मां वैष्णो देवी दर्शन के साथ निहारे पटनीटॉप की सुंदरता
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com