Jokes : टीना की उसके बॉयफ्रेंड से बहुत दिन से बात नहीं हुई थी… लड़की ने रोमांटिक होकर, पढ़ेंं मजेदार चुटकुले

Jokes, Latest Jokes, very funny jokes in hindi, chutkule in punjabi funny jokes, majedar chutkule jokes in hindi, very funny chutkule jokes in hindi, laugh very funny jokes, very funny jokes in hindi, comedy funny jokes, very funny funny jokes in hindi,

Jokes : टीना की उसके बॉयफ्रेंड से बहुत दिन से बात नहीं हुई थी... लड़की ने रोमांटिक होकर, पढ़ेंं मजेदार चुटकुले
Jokes : टीना की उसके बॉयफ्रेंड से बहुत दिन से बात नहीं हुई थी… लड़की ने रोमांटिक होकर, पढ़ेंं मजेदार चुटकुले

Jokes : सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए। (Jokes)

दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने (Jokes) से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। (Jokes)

मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Jokes)

टीना की उसके बॉयफ्रेंड से
बहुत दिन से बात नहीं हुई थी…
लड़की ने रोमांटिक होकर
फेसबुक पर अपडेट किया
‘धीरे-धीरे- से मेंरी जिंदगी में आना’
थोड़ी देर बाद लड़के का
कमेंट आया- धीरे-धीरे ही आ रहा था,
तेरे मोहल्‍ले वालों ने चोर समझ कर पीट दिया।

डाकू – हम घर लूटने आए हैं, मगर बंदूक घर पर भूल आए हैं
मिंकू- कोई बात नहीं, आप लोग शरीफ आदमी लगते हो,
आज घर लूट लो कल आकर बंदूक जरूर दिखा जाना….

मुझे भी देखने दो, किसका
एक्‍सीडेंट हुआ है?
मोनू ने भीड़ को हटाते हुए
बोला।
जब कोई हटा नहीं, तो वह
चिल्‍लाता हुआ बोला-
मैं उसका बेटा हूं…
रास्‍ता मिल गया और मोनू ने
देखा तो एक बंदर मरा पड़ा था।

पिता- बेटी तुम पहले मुझे पापा कहती थी..
और अब डैड कहती हो ऐसा क्यों..
बेटी- ओह डैड, आप भी न..
पापा कहने से लिपस्टिक खराब हो जाती है..
पिता बेहोश!

बीवी ने पति को मैसेज किया – आपको पड़ोसन कैसी लगती है…?
बीवी को खुश करने के लिए पति ने रिप्लाई किया –
एकदम बंदरिया जैसी…!
बीवी – ठीक है तो आते समय मेरे लिए दो साड़ी लेते आना,
नहीं तो ये मैसेज पड़ोसन को दिखा दूंगी…!

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले (Jokes) वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है। किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है।)

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें ” 👇

Related Articles