बड़ी खबरें

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सप्‍ताह के पहले दिन आया बदलाव, जानें अपने शहर का लेटेस्‍ट रेट

Petrol Diesel Price Today, Petrol Diesel Price, Today Petrol Diesel Price, Diesel Price In MP, Diesel Price in Betul Today, Diesel Price in India, Petrol Price Today 2023, Petrol and Diesel Price, Petrol and Diesel Price in MP

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सप्‍ताह के पहले दिन आया बदलाव, जानें अपने शहर का लेटेस्‍ट रेट
Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सप्‍ताह के पहले दिन आया बदलाव, जानें अपने शहर का लेटेस्‍ट रेट

Petrol Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत को हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार 20 नवंबर को तेल कंपनियों ने इसकी ईंधन की नवीनतम कीमतें जारी कर दी है। हालांकि राष्ट्रीय स्तर पर मई 2022 से तेल की कीमतों को स्थिर रखा गया है, लेकिन आज सुबह कीमतों को अपडेट करने के दौरान कुछ शहरों में कुछ पैसों का बदलाव जरूर देखा जा रहा है। ऐसे में आपके शहर में क्या है लेटेस्ट रेट यह आपको पता होना चाहिए। तो चलिए जानते है क्या है पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट (Petrol Diesel Price Today)….

इन शहरों में तेल की कीमतों में हुआ बदलाव (Petrol Diesel Price Today)

क्र.शहर पेट्रोल (रुपये प्रति लीटर) डीजल ( रुपये कीमत प्रति)
1.चेन्नई102.63 रुपये94.24 रुपये
2.दिल्ली96.72 रुपये89.62 रुपये
3.मुंबई106.31 रुपये94.27 रुपये
4.कोलकाता106.03 रुपये92.76 रुपये

इन शहरों में बदल गए फ्यूल रेट (Petrol Diesel Price Today)

क्र. शहरपेट्रोल (रुपये प्रति लीटर) डीजल ( रुपये कीमत प्रति)
1.नोएडा96.64 रुपये89.82 रुपये
2.लखनऊ96.57 रुपये89.76 रुपये
3.पटना107.48 रुपये94.26 रुपये
4.गुरुग्राम96.77 रुपये89.65 रुपये

भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price Today) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम पर आधारित होती हैं। भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) के आधार पर कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं।

ऐसे चेक करें अपने शहर में चल रहे पेट्रोल- डीजल के दाम

अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम को आप SMS के जरिए भी पता कर सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक पेट्रोल-डीजल के दाम चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें। एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक दाम चेक करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजें। वहीं, इंडियन ऑयल कस्टमर अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का दाम (Petrol Diesel Price Today) जानने के लिए चेक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर भेज दें। बता दें कि हर शहर का कोड अलग होता है जिसके बारे में आप IOCL की वेबसाइट से पता कर सकते हैं।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles

Back to top button