मध्यप्रदेश के पहले गोंडवाना प्रोडक्शन की पहल, प्रदेश की कहानी को लेकर बनी पहली फिल्म
Jangal Satyagrah Film : बैतूल। बैतूल जिले की ऐतिहासिक फिल्म ‘जंगल सत्याग्रह’ अब बनकर तैयार हो गई है। यह अपने आप में एक बहुत बड़ा इतिहास है। भले ही मध्यप्रदेश में बहुत सी फिल्मों की शूटिंग हुई हो, मगर यह मध्यप्रदेश का पहला गोंडवाना प्रोडक्शन है जिसने अपने प्रदेश की कहानी को लेकर फिल्म बनाई है। यह मध्यप्रदेश के इतिहास की पहली हिंदी फिल्म के रूप में रजिस्टर हो जाएगी।
इस फिल्म के लेखक, निर्देशक, निर्माता डॉ. प्रदीप उइके ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह फिल्म वर्ष 1920 से लेकर 1947 तक की घटनाओं पर आधारित है, जो कि एक सच्ची घटनाएं हंै। इस फिल्म में मुख्य रूप से सरदार गंजनसिंग, सरदार विष्णुसिंग, ठाकुर मोहकमसिंग, रामजी भाऊ, जुगरू गोंड, दीपचंद गोठी, बिहारीलाल पटेल, मनकी, सम्मो, सुमित्रा, मंशु ओझा सहित अनेक क्रांतिकारियों की भूमिका नजर आएगी।
उन्होंने आगे बताया कि इस फिल्म में प्रेम, इंटरटेनमेंट, करुणा, क्रोध सभी का भावनाओं का मिश्रण देखने को मिलेगा। यह फिल्म जिले के 258 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर केंद्रित और 15 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन पर केंद्रित हैं। सातलदेही से बंजारीढाल तक की घटनाओं को दर्शाती इस फिल्म की मुख्य रूप से शूटिंग रामपुर भतोड़ी में की गई है।
करीब एक करोड़ की लागत
स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जिले के रानीपुर थाने पर भी हमला हुआ था। जिसे थ्री डी ऐनिमेशन के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। फिल्म में अधिकांश कलाकार बैतूल जिले के हैं। इनके अलावा मुंबई और जर्मनी से भी एक-एक कलाकार है। फिल्म के निर्माण में लगभग एक करोड़ की लागत आई है। फिल्म में भव्य सेट, वेशभूषा और थ्री डी तकनीक का बेहतरीन उपयोग किया गया है।
Read Also : Betul News : किसानों से धोखाधड़ी करने वाला गिरोह धराया; लाखों के कृषि यंत्र, वाहन व सामान जब्त
कल होगा फिल्म का प्रीमियम
फिल्म का प्रीमियर 17 नवंबर को कांतिशिवा टॉकीज में रखा गया है। इसमें अतिथि के रूप में मुख्य रूप से दिग्विजय सिंह (पूर्व मुख्यमंत्री), सुखदेव पांसे (पूर्व मंत्री एवं विधायक मुलताई), धरमुसिंग सिरसाम (पूर्व विधायक भैंसदेही), डॉ. हीरालाल अलावा (विधायक मनावर), नीलेश उइके (विधायक पांढुर्ना), जतन उइके (पूर्व विधायक पांढुर्ना), डॉ. आनंद राय (समाजसेवी इंदौर), दुर्गादास उइके (केंद्रीय मंत्री एवं सांसद बैतूल) को आमंत्रित किया गया है।
इन्हें भी किया गया आमंत्रित
इनके अलावा राजकुमार रौत (सांसद राजस्थान), सुरेश वेलादे (गढ़चिरोली), हेमंत खंडेलवाल (विधायक बैतूल), डॉ. योगेश पंडाग्रे (विधायक आमला), महेंद्र चौहान (विधायक भैंसदेही), बबला शुक्ला (जिलाध्यक्ष बैतूल), हेमंत वागद्रे (जिलाध्यक्ष बैतूल), रामचरण इरपाचे (जिला पंचायत सदस्य), रामु टेकाम (महासचिव), राहुल उइके (जनपद अध्यक्ष), ज्ञानसिंग परते (जनपद उपाध्यक्ष), डॉ. रमेश काकोड़िया (जिलाध्यक्ष बैतूल) सहित अन्य को भी बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com