ITR : अगर आपकी सालाना आमदनी ₹12.75 लाख से कम है, तो नई टैक्स व्यवस्था के तहत कोई टैक्स नहीं बनता। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आपको ITR नहीं भरना चाहिए। बहुत सारे फायदे हैं ITR फाइल करने के, जो आगे चलकर बड़े काम आएंगे। आइये जानते हैं ITR भरने के फायदे क्या-क्या है।
पक्की इनकम का सबूत ITR
ITR आपकी आमदनी का सबसे भरोसेमंद और सरकारी मान्यता प्राप्त दस्तावेज होता है। जब भी आप कोई लोन लेने जाते हो– चाहे होम लोन, कार लोन या पर्सनल लोन– बैंक सबसे पहले आपसे ITR मांगते हैं। अगर ITR नहीं है, तो लोन मिलने में परेशानी हो सकती है।

TDS रिफंड में आसानी ITR
कई बार बैंक एफडी, सैलरी या किसी और इनकम पर TDS कट जाता है। अब अगर आपकी कुल इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आती, तो वो कटा हुआ TDS वापस पाने के लिए ITR भरना ज़रूरी है।
वीजा अप्लाई करने में ज़रूरी ITR
किसी भी देश का वीजा लेना हो, तो 2-3 साल की ITR कॉपी मांगी जाती है। इससे आपकी फाइनेंशियल स्थिति का अंदाज़ा लगाया जाता है। अगर ITR नहीं हो, तो वीजा रिजेक्ट भी हो सकता है।

क्रेडिट कार्ड और इंश्योरेंस में मददगार ITR
अच्छी लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड चाहिए या कोई बड़ा इंश्योरेंस पॉलिसी लेनी हो– ITR आपकी इनकम का सबूत बनकर काम आता है। कंपनियां तभी भरोसा करती हैं जब उन्हें आपकी इनकम सही से दिखे। (ITR)
- यह भी पढ़िए :- business from home: स्वाति ने घर पर शुरू किया तेल का व्यवसाय, सेहत के साथ आर्थिक स्थिति भी सुधरी

नोटिस से बचाव ITR
हर साल ईमानदारी से ITR फाइल करने पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नजर में आप एक ज़िम्मेदार नागरिक बन जाते हो। इससे बेवजह के नोटिस या जांच-पड़ताल की संभावना कम हो जाती है। (ITR)
बड़ी डील्स में जरूरी ITR
अगर आप कोई बड़ी प्रॉपर्टी खरीदते हो या मोटा इन्वेस्टमेंट करते हो, तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपकी आमदनी का सोर्स पूछ सकता है। उस वक़्त ITR ही आपका सबसे बड़ा हथियार बनता है। तो भाइयों और बहनों, चाहे टैक्स बनता हो या नहीं– ITR हर हाल में फाइल करना चाहिए। आज नहीं तो कल ये फॉर्म आपको ज़रूर बचाएगा– लोन से लेकर वीजा तक, और FD से लेकर घर खरीदने तक। (ITR)
- यह भी पढ़िए :- Interesting Facts Nautapa: आखिर 25 मई से ही क्यों शुरू होता है नौतपा, क्यों नहीं बदलती तारीखें..?
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com