Interesting Facts Nautapa: एक ओर जहां देश में तय समय से 8 दिन पहले मानसून के प्रवेश की सूचना है वहीं रविवार 25 मई से आरंभ हो रहे नवतपा की चर्चा भी सोशल मीडिया और आमलोगों में है। हम देखते ही हैं कि हर साल नौतपा 25 मई से ही शुरू होता है। ऐसे में सवाल उठता है कि अन्य त्योहारों की तरह नौतपा शुरू और खत्म होने की भी तारीखें क्यों नहीं बदलती? इस लेख में आज हम यही जानेंगे।
इस बारे में जानकारी देते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्त सारिका घारू ने बताया कि नवतपा पृथ्वी के सूर्य के चारों ओर 365 दिन में परिक्रमा करने के कारण होने वाली कैलेंडर घटना है। जिसमें हर साल 25 मई को पृथ्वी इस स्थिति में पहुंच जाती है कि यहां से देखने पर सूर्य के पीछे आकाश में रोहिणी तारामंडल की स्थिति आ जाती है। इसे कहा जाता है कि सूर्य रोहिणी में प्रवेश कर गया है।
पूरे एक साल में होता यह बदलाव (Interesting Facts Nautapa)
सारिका बताती हैं कि यह ठीक उस प्रकार ही है कि आप अपना जन्म दिन साल की किसी एक खास अंग्रेजी कैलेंडर की दिनांक को मनाते हैं। और हर 365 दिन बाद वह पुन: उसी दिनांक को आ जाता है। इस प्रकार हर साल 25 मई से लेकर 2 जून तक की 9 दिन की अवधि को नौतपा नाम दिया गया है।

यह त्यौहार नहीं, खगोलीय घटना (Interesting Facts Nautapa)
सारिका ने बताया कि हिन्दी कैलैंडर में तिथियां और महीना हर साल बदलता रहता है। इस कारण इसके आधार पर मनाए जाने वाले दीपावली, होली जैसे त्यौहार की दिनांक बदलती रहती है, लेकिन सूर्य की परिक्रमा करती पृथ्वी की स्थिति पर आधारित त्यौहार लगभग उस ही दिनांक को आ जाते हैं जैसे मकर सक्रांति, नौतपा आदि।

रोहिणी नक्षत्र पर इसलिए नाम (Interesting Facts Nautapa)
सारिका ने बताया कि पहले चूंकि हिन्दी कैलेंडर ही प्रचलन में था और मई माह की गर्मी के बारे में सतर्क करने रोहिणी नक्षत्र पर आधारित नौतपा की धारणा बताई गई होगी ताकि आमलोग गर्मी से बचाव के लिये तैयारी कर सकें।
जलवायु परिवर्तन ने बदले मायने (Interesting Facts Nautapa)
सारिका ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के इस दौर में गर्मी और नवतपा का सीधा संबंध कई बार नहीं देखा जाता है। इसके साथ ही यह जानना जरूरी है कि जिस प्रकार आप अपना जन्म दिन हर साल याद रखते हैं, ठीक उस प्रकार ही याद रखें कि हर साल 25 मई से 2 जून की अवधि को नौतपा नाम दिया गया है। (Interesting Facts Nautapa)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com