Inter-district Vehicle Fraud Betul: लोगों को चूना लगाने के लिए शातिर आरोपी नए-नए तरीके ढूंढते रहते हैं। ऐसे ही 3 आरोपियों का अंतर जिला गिरोह (Inter-district Vehicle Fraud) वाहन किराए पर लेकर उन्हें हड़प लिया करता था। ऐसी ही शिकायतों पर मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बड़ी कार्रवाई (Betul Crime News) की गई है। जिले की बोरदेही थाना पुलिस ने छिंदवाड़ा निवासी इस गिरोह (Chhindwara Crime Gang) के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर 6 वाहन जब्त किए हैं।
पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 19 जून 2025 को फरियादी दिनेश उईके, रामदास उईके, तुलाराम उईके, सुदरसिंह उईके एवं सूरज मालवीय द्वारा थाना बोरदेही में इस बारे में शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत के मुताबिक आरोपियों द्वारा बोलेरो व ट्रैक्टर वाहन किराये पर लेकर उन्हें गबन कर लिया गया है। आरोपी किराए के नाम पर वाहन लेकर अन्यंत्र बेच (Vehicle Rental Scam Betul) देते हैं।

बोरदेही थाना में प्रकरण किया पंजीबद्ध (Inter-district Vehicle Fraud Betul)
उक्त शिकायत के आधार पर थाना बोरदेही में अपराध क्रमांक 213/2025 धारा 318(3), 316(3), 3(5) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। अब इस मामले में थाना बोरदेही पुलिस को बड़ी सफलता (MP Police Action) प्राप्त हुई है। पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे दो बोलेरो एवं चार ट्रैक्टर वाहन (Tractor Fraud Madhya Pradesh) बरामद किए हैं।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार (Inter-district Vehicle Fraud Betul)
इस मामले में बोरदेही पुलिस ने जागेश्वर पिता बालक राम विश्वकर्मा निवासी गुबरेल थाना लावा घोगरी, पुष्पराज पिता देवीलाल गोरे निवासी गोरेघाट थाना मोहखेड़ जिला छिंदवाड़ा और आकाश पिता पन्नालाल चंद्रवंशी निवासी खकरा चौरई थाना अमरवाड़ा जिला छिंदवाड़ा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को आज न्यायालय आमला में प्रस्तुत किया गया।
आरोपियों से यह वाहन किए जब्त (Inter-district Vehicle Fraud Betul)
पुलिस ने आरोपियों से बोलेरो अनुमानित कीमत 600000 रुपये, दूसरा बोलेरो वाहन अनुमानित कीमत 600000 रुपये, महिंद्रा ट्रैक्टर (लाल रंग) अनुमानित कीमत 600000 रुपये, सोनालिका ट्रैक्टर (नीला रंग) अनुमानित कीमत 600000 रुपये, पावरट्रैक ट्रैक्टर (नीला रंग) अनुमानित कीमत 600000 रुपये और आयशर ट्रैक्टर (लाल रंग) अनुमानित कीमत 500000 रुपये जब्त किए हैं।
कार्रवाई में इनकी रही भूमिका (Inter-district Vehicle Fraud Betul)
इस कार्रवाई (Vehicle Seizure Case MP) में थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम बट्टी, प्रधान आरक्षक सुनील पंद्राम, आरक्षक रोहन उईके, सचिन दीवान, मनोज पाल, शिवा सैनिक, आरक्षक प्रकाश झरबड़े, सायबर शाखा से आरक्षक दीपेन्द्र एवं आरक्षक राजेन्द्र धाड़से की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
#VehicleFraud, #BetulNews, #MPPolice, #CrimeUpdate, #BreakingNews, #TractorScam, #Chhindwara
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com