अगर आप इंजीनियरिंग में पढ़ाई कर चुके हैं या आखिरी साल में हैं, तो इंडियन आर्मी ने आपके लिए शानदार मौका दिया है। 142वीं TGC के तहत अब ऑफिसर बनने का मौका है, वो भी बिना किसी लिखित परीक्षा के।
कितनी वैकेंसी और किस ब्रांच के लिए Indian Army Bharti
इस भर्ती अभियान में कुल 30 पदों पर भर्तियां होनी हैं। अलग-अलग इंजीनियरिंग ब्रांच के लिए सीटें तय की गई हैं:
- सिविल इंजीनियरिंग
- कंप्यूटर साइंस / आईटी
- इलेक्ट्रॉनिक्स / टेलीकॉम / कम्युनिकेशन
- मैकेनिकल / एयरो / इंडस्ट्रियल
- इलेक्ट्रिकल / ECE / इंस्ट्रूमेंटेशन
- अन्य (आर्किटेक्चर, बायोमेडिकल वगैरह)
योग्यता क्या चाहिए Indian Army Bharti
- उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।
- जो छात्र अभी इंजीनियरिंग के आखिरी या तीसरे साल में हैं, वो भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उनकी डिग्री 01 जनवरी 2026 तक पूरी हो जानी चाहिए।
- अगर रिजल्ट 1 जनवरी 2026 के बाद आता है, तो आवेदन रद्द माना जाएगा।

उम्र सीमा Indian Army Bharti
- न्यूनतम उम्र: 20 साल
- अधिकतम उम्र: 27 साल
(यानी आपका जन्म 02 जनवरी 1998 से 01 जनवरी 2005 के बीच होना चाहिए)
सैलरी कितनी मिलेगी Indian Army Bharti
पोस्ट के अनुसार वेतन इस प्रकार है:
- लेफ्टिनेंट: ₹56,100 – ₹1,77,500
- कैप्टन: ₹61,300 – ₹1,93,900
- मेजर: ₹69,400 – ₹2,07,200
- लेफ्टिनेंट कर्नल: ₹1,21,200 – ₹2,12,400
इसके अलावा कई भत्ते जैसे राशन, यूनिफॉर्म, मेडिकल आदि भी मिलेंगे।

चयन प्रक्रिया Indian Army Bharti
- स्क्रीनिंग (शॉर्टलिस्टिंग)
- SSB इंटरव्यू (5 दिन का सख्त इंटरव्यू)
- मेडिकल टेस्ट
ज़रूरी दस्तावेज़ Indian Army Bharti
- शैक्षणिक प्रमाणपत्र (10+2, डिग्री या समकक्ष)
- जाति प्रमाणपत्र / EWS प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
- दिव्यांगता प्रमाणपत्र (यदि 40% या अधिक हो)
- पूर्व सैनिकों के लिए डिसचार्ज सर्टिफिकेट
- आधार / पैन / ड्राइविंग लाइसेंस जैसे सरकारी फोटो पहचान पत्र
- दो पासपोर्ट साइज फोटो (पीछे नाम और पिता का नाम लिखा हो)

आवेदन कैसे करें Indian Army Bharti
- वेबसाइट पर जाएं: joinindianarmy.nic.in
- “Officer Entry” में जाकर रजिस्ट्रेशन करें
- लॉगिन करके फॉर्म भरें
- डॉक्युमेंट्स अपलोड करें
- फॉर्म सबमिट करके उसका प्रिंट निकाल लें
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com