IMD Alert MP: मध्यप्रदेश में प्रवेश करने के बाद से प्रदेश भर में अधिकांश हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। वहीं कई जिलों में भारी बारिश भी हो रही है। इधर आज रविवार को भी पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इसके साथ ही 17 जिलों में भारी से लेकर अति भारी बारिश तक का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।
मौसम केंद्र भोपाल के वरिष्ठ वैज्ञानिक वेद प्रकाश के मुताबिक प्रदेश के ऊपर से एक लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) गुजर रहा है। वहीं पश्चिमी हिस्से से ट्रफ की एक्टिविटी है। ये दोनों ही सिस्टम स्ट्रॉन्ग हैं। इसके चलते पूर्वी और उत्तरी हिस्से में अति भारी या भारी बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ भी सक्रिय है, जो पूरे प्रदेश में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश करा रहे हैं।
शनिवार को इन इलाकों में हुई बारिश (IMD Alert MP)
शनिवार 21 जून को सीधी में 2 इंच बारिश हुई। रतलाम में सवा इंच से ज्यादा पानी गिरा। सतना में पौन इंच, रीवा-खजुराहो में आधा इंच से ज्यादा बारिश हुई। इसके अलावा भोपाल, धार, गुना, ग्वालियर, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, छिंदवाड़ा, दमोह, मंडला, नौगांव, सागर, उमरिया, बालाघाट में भी बारिश दर्ज की गई। लगातार हो रही बारिश तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
Weather Warning for 22nd June 2025
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 21, 2025
#WeatherWarning #SevereWeather #June2025 #StaySafe #WeatherAlert #monsoon2025 #monsoonupdate #madhyapradeshrains #assamrains #Meghalayarains #nagaland #manipur #mizoram #tripura@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/QwzoYUZaUR
रविवार को इन जिलों के लिए अलर्ट (IMD Alert MP)
मौसम विभाग ने रविवार के लिए कई जिलों के लिए भारी और अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी और पन्ना में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। इन जिलों में 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिर सकता है। वहीं भिंड, दतिया, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, सतना, रीवा, मऊगंज में भारी बारिश का अलर्ट है। यहां ढाई इंच से साढ़े चार इंच तक बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भी आंधी, बारिश और वज्रपात का दौर जारी रहेगा।

- Read Also: Raja Raghuvanshi case: सोनम रघुवंशी मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, गायब कर दिए थे अहम सबूत
सोमवार को तीन जिलों के लिए रेड अलर्ट (IMD Alert MP)
सोमवार 23 जून को शिवपुरी, अशोकनगर और सागर के लिए अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट है। ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, गुना, पन्ना में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। विदिशा, रायसेन, दमोह, छतरपुर, सतना, रीवा और मऊगंज में भारी बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत अन्य जिलों में आंधी-बारिश हो सकती है।

मंगलवार को इन जिलों में भारी बारिश (IMD Alert MP)
मंगलवार 24 जून को शहडोल, सागर, गुना, अशोकनगर और शिवपुरी में अति भारी बारिश का अलर्ट है। ग्वालियर, दतिया, विदिशा, राससेन, दमोह, पन्ना, कटनी, उमरिया, अनूपुपर में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भी मौसम बदला रहेगा। (IMD Alert MP)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com