IAS Interview Questions : एक ट्रक का ड्राइवर रॉन्ग साइड पर जा रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे नहीं रोका, आखिर क्यों…?

By
On:

IAS Interview Questions : एक ट्रक का ड्राइवर रॉन्ग साइड पर जा रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे नहीं रोका, आखिर क्यों...?

IAS Interview Questions : जनरल नॉलेज हर कोई पढ़ना पसंद करता है। इंटरनेट पर भी जनरल नॉलेज से जुड़े कई सवाल अक्‍सर वायरल होते है। सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए भी कई सवाल काम आ जाते है। इन्‍हीं बातों को ध्‍यान में रखकर हमने आम लोगों के लिए नॉलेज को बढ़ाने के लिए जीके के सवालों की श्रृंखला शुरु की है। इस श्रृंखला में आपको जीके से जुड़े ऐसे सवाल और उनके जवाब मिलेंगे, जो शायद इससे पहले अपने सुनें हो। इन सवालों को अपने दोस्‍तों से पूछकर आप उनके साथ माइंड गेम भी खेल सकते है। आप जान सकते हैं कि आपने फ्रेंड सर्किल या परिवार में किसे कितनी जानकारी है। तो चलिए शुरु करते है…

IAS Interview Questions : एक ट्रक का ड्राइवर रॉन्ग साइड पर जा रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे नहीं रोका, आखिर क्यों…? 

जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है।

Also Read: Rasgulla Chai Viral Video: मार्केट में आई रसगुल्ला चाय, लोगों ने पकड़ा माथा, बोले ऐसा जुल्म मत करो, देखें वीडियो

  • प्रश्न – हाल ही में निशा दहिया ने कजाकिस्तान में एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में कौनसा पदक जीता है ?

उत्तर – रजत।

  • प्रश्न – किस राज्य को हाल ही में गोंड पेंटिंग का GI टैग मिला है ?

उत्तर – मध्य प्रदेश।

Also Read: Indian Desi Jugaad Video : रात में गेहूं कटाई के लिए किसान ने खेत में लगाया डीजे, जमकर डांस भी किया, देखें वीडियो

  • प्रश्न – हाल ही में IMF ने वित्त वर्ष 2024 में भारत की GDP वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?

उत्तर – 5.9%

  • प्रश्न – कौनसा देश हाल ही में ‘अंतिम शेष परमाणु सयंत्रों’ को बंद करेगा ?

उत्तर – जर्मनी।

Also Read: Yoga For Weight Loss : अश्‍व संचालनासन योग से सुधारें मेटाबॉलिज्‍म और शरीर को बनाए स्‍वस्‍थ, जानें करने का तरीका और लाभ

  • प्रश्न – हाल ही में कौनसा राज्य सावरकर के जन्मदिन को ‘स्वतंत्र वीर गौरव दिवस’ के रूप में मनाएगा ?

उत्तर – महाराष्ट्र।

  • प्रश्न – किस राज्य के राज्यपाल ने हाल ही में ऑनलाइन जुए पर प्रतिबन्ध लगाने वाले विधेयक को मंजूरी दी है ?

उत्तर – तमिलनाडु।

Also Read: Maths Tricks Questions: 5 + 5 = 11 कैसे होगा गणित है या जादू, 99 प्रतिशत लोग नही जानते है?

  • प्रश्न – हाल ही में भारतीय नौसेना ने ‘सिक्योर मेरीटाइम कम्युनिकेशन’ विकसित करने के लिए किसके साथ समझौता किया है ?

उत्तर – रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट।

  • प्रश्न – सबसे बेहतर रखरखाव वाला ‘टाइगर रिज़र्व’ हाल ही में किसे घोषित किया गया है ?

उत्तर – पेरियार टाइगर रिज़र्व।

Also Read: Maths Tricks Questions: 9 + 2 का आधा क्या होता है, क्या वह 5 होगा या 10 होगा या कुछ और! इस सवाल का जवाब 99% लोगों ने गलत दिया…. क्या आप भी उनमें से है, चलिये आप भी ट्राय करें

आज के सवाल का जवाब (Interesting Gk Question)

जवाब – यह सवाल थोड़ा दिमाग घुमाने वाला है। अगर आप इस सवाल को ध्यान से पढ़ेंगे तो आपको इसका जवाब खुद ही मालूम हो जाएगा। यदि इसके बाद भी आप नहीं समझे तो हम आपको इस सवाल का सही जवाब बताते हैं। इस सवाल का जवाब है कि ट्रक ड्राइवर पैदल जा रहा था। इसलिए पुलिस ने उसे रोका नहीं।

जनरल नॉलेज और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

For Feedback - feedback@example.com

Related News