How to get a passport: मध्यप्रदेश में पासपोर्ट बनवाना और आसान हो गया है। यहां पासपोर्ट बनवाने के लिए पासपोर्ट मोबाइल वैन सेवा की शुरूआत हो गई है। इससे दूरदराज के लोगों को पासपोर्ट कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। यह मोबाइल वैन खुद ही दूरदराज के ग्रामीण अंचलों में पहुंचेगी और मौके पर ही सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी करेगी।
दरअसल, भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के अधीन क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय भोपाल द्वारा नागरिकों को तेज, पारदर्शी और सुविधाजनक पासपोर्ट सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से मोबाइल पासपोर्ट वैन सेवा की शुरुआत की गई है। इस सेवा का उद्देश्य दूर-दराज़ इलाकों में पासपोर्ट सुविधाएं सहजता से उपलब्ध करवाना है।

शुक्रवार को हुई इस सुविधा की शुरूआत (How to get a passport)
पासपोर्ट अधिकारी शितांशु चौरसिया ने शुक्रवार को क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय भोपाल में मोबाइल पासपोर्ट वैन का अनावरण किया। यह मोबाइल सेवा, भोपाल क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकार क्षेत्र में आने वाले जिलों में आवश्यकता के अनुसार दीर्घकालिक रूप से तैनात की जाएगी।

वेबसाइट पर कराना होगा अपॉइंटमेंट बुक (How to get a passport)
इस सेवा का लाभ उठाने के लिए मध्यप्रदेश के निवासी पासपोर्ट सेवा की आधिकारिक वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर जाकर अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। आवेदन करते समय ‘पासपोर्ट वैन’ सेवा का चयन करें और उपलब्ध तिथियों में से अपनी सुविधा के अनुसार अपना स्लॉट निर्धारित करें।
- Read Also: MP Weather Alert: एमपी के 14 जिलों में आज अति भारी बारिश का अलर्ट, पूरे प्रदेश में झूम रहा मानसून
वैन में पूरी की जाएगी सभी प्रक्रियाएं (How to get a passport)
अपॉइंटमेंट वाले दिन, आवेदक को निर्धारित समय पर बताए गए स्थान पर पहुंचना होगा और वहां मौजूद मोबाइल पासपोर्ट वैन टीम से संपर्क करना होगा। वैन में ही दस्तावेजों की जांच, फोटो और बायोमेट्रिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस पहल से दूरवर्ती और ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को पासपोर्ट संबंधी सेवाएं सरल, सुलभ और आसान तरीके से उपलब्ध होंगी।
- Read Also: Sonam Raghuvanshi: इंदौर से 1000 किमी दूर गाजीपुर कैसे पहुंची सोनम रघुवंशी, जानें इस सफर के हर राज
नागरिकों का अब बच सकेगा खासा समय (How to get a passport)
अधिक जानकारी और सहायता के लिए आवेदक पासपोर्ट सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर या क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, भोपाल से संपर्क कर सकते हैं। यह पहल नागरिकों के समय और संसाधनों की बचत करते हुए पासपोर्ट सेवा को और अधिक प्रभावशाली और जनहितैषी बनाएगा। (How to get a passport)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com