• राकेश अग्रवाल, मुलताई
भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर बैतूल जिले के ग्राम मोही (मुलताई) के पास एक भीषण हादसा हुआ है। इसमें ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई है। दोनों मृतकों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है।
इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों के शव को मुलताई के सरकारी अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में रखवाया है। गाड़ी के नंबर से यह बात सामने आई है कि दोनों मृतक बैतूल के रहने वाले हैं। हालांकि दोनों मृतकों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है।
टीआई प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि रात लगभग 11 बजे सूचना मिली थी कि ग्राम मोही के पास एक अज्ञात ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर रवाना हुई तो पता चला कि टक्कर के बाद मौके से ट्रक फरार हो गया है।
वहीं बाइक सवार दो युवक जो नागपुर से बैतूल की ओर जा रहे थे, उनकी मौके पर ही मौत हो गई। तुरंत मौके पर शव वाहन बुलाकर दोनों युवाओं के शव को मुलताई के सरकारी अस्पताल भिजवाया गया है। मृतकों की उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है। पुलिस की ओर से मामले कायम कर मामले को जांच में लिया गया है।