Holi Ke Upay : होली पर करें ये उपाय, दूर होगी हर परेशानी, पूरी होगी सभी मनवांछित कामना

▪️ पंडित मधुसूदन जोशी

Holi Ke Upay : कहा जाता है कि होली और दीपावली पर किये जाने वाले उपाय सामान्य दिनों की अपेक्षा कई गुना ज्यादा फल देते हैं। इन दिनों में किये गये जप, सिद्धि और उपायों का विशेष महत्व होता है। इनका बहुत अच्छा परिणाम भी मिलता है।

हालांकि वैज्ञानिक रूप से ऐसा कोई प्रमाण नहीं है, लेकिन कई धार्मिक पुस्तकों में भी इनका उल्लेख है। यही कारण है कि लोग बड़ी आस्था और विश्वास के साथ ऐसे अवसरों पर इन उपायों को आजमाते भी हैं। कई लोग यह दावा भी करते हैं कि इन उपायों से उनकी कामना भी पूरी हुई।

अब होली का पर्व करीब है। इस मौके के लिए भी कई उपाय बताए जाते हैं। हम ऐसे ही कुछ उपायों की आज यहां चर्चा करेंगे जिनकी जन साधारण में काफी चर्चा रहती है। कई लोग यह उपाय विभिन्न कामनाओं को पूरी करने के लिए करते भी हैं।

धन संबंधी इच्छा होती पूरी (Holi Ke Upay)

एक सूखा जटा वाले नारियल को होलिका दहन के दिन घर में और घर के सदस्यों पर घूमा कर एक पान और एक सुपारी के साथ होलिका में दहन कर 11 परिक्रमा होलिका की लगाए। इसके महालक्ष्मी का ध्यान करे। ऐसा करने से धन सम्बन्धी इच्छाएं अगले एक साल में पूरी होती हैं।

नहीं लगेगी बच्चे को नजर (Holi Ke Upay)

होलिका की राख को घर पर लाए और बीमारी व्यक्ति तथा नजर लगने वाले बच्चों के माथे पर तिलक लगाए। ऐसा करने से बच्चों को नजर नहीं लगेगी और रोगी व्यक्ति के स्वास्थ्य में सुधार होगा।

खत्म होगा राहू का प्रकोप (Holi Ke Upay)

यदि राहू के कारण किसी भी प्रकार का संकट खड़ा हो रहा है तो एक नारियल का गोला लेकर उसमें अलसी का तेल भरें। उसी में थोड़ा सा गुड़ डालें और इस गोले को जलती हुई होलिका में डाल दें। इससे राहु का बुरा प्रभाव समाप्त हो जाएगा।

भूत प्रेत से मिल जाती है मुक्ति (Holi Ke Upay)

यदि आपको यह शंका है कि घर में किसी भूत-प्रेत का साया है तो जब होली जल जाए, तब आप होलिका की थोड़ी-सी अग्नि अपने घर ले आएं और अपने घर के आग्नेय कोण में उस अग्नि को तांबे या मिट्टी के पात्र में रखें और सरसों के तेल का दीपक जलाएं।

ऐसे भी कर सकते हैं कि होलिका दहन के दूसरे दिन होलिका की राख को घर लाकर उसमें थोड़ी सी राई व नमक मिलाकर रख लें। इस प्रयोग से भूत-प्रेत या नजर दोष से मुक्ति मिलती है। इस उपाय से घर की सालों की नेगेटिव ऊर्जा भी दूर होती है।

नहीं डरा पाएगा अज्ञात भय (Holi Ke Upay)

यदि आपको कोई अज्ञात भय सताता रहता है तो होली के दिन एक सूखा जटा वाला नारियल, काले तिल व पीली सरसों एक साथ लेकर उसे सात बार अपने सिर के ऊपर से वार कर जलती होलिका में डाल देने से अज्ञात भय समाप्त हो जाएगा।

असाध्य रोगों से मिलेगा छुटकारा (Holi Ke Upay)

असाध्य रोग से पीड़ित व्यक्ति के लिए जौ का आटा सवा पाव तथा 2 चम्मच काले तिल (रंगे हुए नहीं हों) तथा 2 चम्मच सरसो का तेल मिलाकर 1 रोट बनाएं। रात्र‍ि 12 बजे रोगी पर से 7 बार उतारकर चौराहे पर रख आएं। पीछे मुड़कर न देखें। रोगी तथा उतारा करने वाला इस वक्त मौन रहे।

शत्रु बाधा भी होगी बेअसर (Holi Ke Upay)

यदि शत्रु बाधा से जीना दुश्वार हो तो होली के दिन 108 तुलसी पत्र पर ‘राम-राम’ लिखकर तथा 108 लौंग की 1 माला तथा 1 माला अर्क पुष्पों की बनाकर हनुमानजी को चढ़ाएं तथा 11 पाठ बजरंग बाण के करें। पूर्ण शुद्धि आवश्यक है।

समस्या निवारण के लिए यह करें (Holi Ke Upay)

समस्या निवारण के लिए 11 गोमती चक्र घर पर से उतारकर समस्या बोलते हुए जलती होली में डाल दें।

कर्ज के बोझ से मिलेगी निजात (Holi Ke Upay)

यदि आप हमेशा आर्थिक तौर पर परेशान रहते हैं या कर्ज के बोझ से परेशान रहते हैं तो होली के देन कपूर में गुलाब की कुछ पत्तियां जलाकर उसे पूरे घर में घुमाएं। इसके बाद उसकी राख को होलिका की अग्नि में अर्पित कर दें। ऐसा करने से आपकी आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं।

शनि दोष से बचाती है होली की राख (Holi Ke Upay)

शनि दोष से बचने में भी होली की राख का उपाय सबसे कारगर माना जाता है। इसके लिए आपको करना यह है कि होलिका की राख को जल में मिलाकर हर सोमवार शिवलिंग पर अर्पित करें। कम से कम 7 सोमवार तक ये उपाय करें। ऐसा करने से आपके ऊपर से शनि के अशुभ प्रभाव दूर होते हैं। ऐसा करने से आपको आरोग्‍य की प्राप्ति होती है। करियर और व्‍यापार में आ रही समस्‍याएं दूर होती हैं।

ग्रह दोष का होगा निवारण (Holi Ke Upay)

ग्रह दोष से परेशान हैं तो इससे मुक्ति के लिए शिवलिंग की पूजा के समय होलिका दहन के भस्म को उन्हें अर्पित करें। इसके बाद इस भस्म को पानी में मिलकर स्नान कर लें। होली के इस उपाय से उग्र ग्रह शांत हो जाते हैं।

ऐसे बनेंगे विवाह के योग (Holi Ke Upay)

  • होली के दिन सुबह एक साबुत पान पर साबुत सुपारी एवं हल्दी की गांठ शिवलिंग पर चढ़ाए और बिना पीछे देखे अपने घर आ जाएं। यही प्रयोग अगले दिन भी करें। जल्द ही आपके विवाह के योग बन सकते हैं।
  • होलिका दहन के वक्त पांच सुपारी, पांच इलायची, मेवे और हल्दी की गांठ और पीले चावल ले जाकर होलिका में डाल दें। ऐसा करने से विवाह में आ रही बाधा दूर होगी।

होलिका दहन के दिन यह भी करें (Holi Ke Upay)

होलिका दहन के दिन 8 नींबू लेकर उसे अपने ऊपर से 21 बार उतारे यानि यह क्रिया एंटी क्लोक वाईस करें। इन्हें ले जाकर जलती होली में चढ़ा दें। यह उपाय कर होलिका की 8 परिक्रमा करें और मन ही मन अपनी कामना पूर्ति की प्रार्थना देवी होलिका से करें।

नोट: यह उपाय जन सामान्य में प्रचलित मान्यताओं और जनश्रुति के आधार पर बताए गए हैं। ‘बैतूल अपडेट’ यह दावा नहीं करता कि इन उपायों से संबंधित समस्या दूर हो ही जाएगी या कामना पूरी हो जाएगी। इसलिए इन उपायों को अपनी आस्था के अनुरूप ही अमल में लाएं।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment