Hindi Jokes : चिंटू की मास्टर जी से लड़ाई हो गई, फिर तो गजब ही होई गवा… पढ़ें वायरल जोक्स

Hindi Jokes : चिंटू की मास्टर जी से लड़ाई हो गई, फिर तो गजब ही होई गवा... पढ़ें वायरल जोक्स

Hindi Jokes : हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आज हमारा जीवन काफी तनाव और चिंता से ग्रसित हो चुका है। ऐसे में अगर हम रोज समय निकाल कर हंसते हैं तो इससे हमें तनाव और चिंता से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरुप हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।

वैज्ञानिक शोधों में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि हंसने से हमें कई प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित लाभ प्राप्त होते हैं। इसलिए हम रोज सुबह आपके लिए बेहतरीन हिंदी फनी जोक्स का कलेक्शन लेकर आते हैं। इसका उद्देश्य यही होता है कि आपके दिन की शुरुआत हंसी के साथ हो और पूरा दिन खुशगवार बीते। आज के दिन की बेहतरीन शुरुआत के लिए पढ़ें यह जोक्स…

⇓⇓⇓⇓⇓

चिंटू की हुई
मास्टर जी से लड़ाई
मास्टर जी ने की
चिंटू की पिटाई
चिंटू का हुआ गर्म खून
गया कब्रिस्तान में और
मास्टर जी की फोटो
टांग कर लिख आया
कमिंग सून…

🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

चिंटू पेड़ पर चढ़ा
तो ऊपर बंदर बैठा हुआ था
उसने पूछा तो ऊपर क्यों आया
चिंटू बंदर से, सेब खाने
बंदर चिंटू से, लेकिन
यह तो आम का पेड़ है
चिंटू, पता है मैं सेब
साथ लेकर आया हूं…

🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

एक सवाल मुझे
बार-बार परेशान कर रहा है
कि छोटी abcd
बडी ABCD से
कितने साल छोटी है
आपको पता है…

🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

पिता: तेरे रिजल्ट का क्या हुआ?
बेटा: सर ने कहा है कि
इसी क्लास में और एक साल बैठना है
पिता: साल चाहे तीन-चार बैठ जाओ
पर याद रखना फेल नहीं होना है…

🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

संता: मेरी पत्नी बहुत अच्छी है
मुझे सर्दी में गर्म पानी करके देती है
बंता: नहाने के लिए?
संता: नहीं बर्तन धोने के लिए…

🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

पिंटू: चिंटू तू घर पर है
चिंटू की मम्मी: हां बेटा घर पर है
मैगी खा रहा है
तुझे भी भूख लगी होगी ना?
पिंटू खुश होकर : हां आंटी
चिंटू की मम्मी: हां तो तू घर से खाकर आ…

🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

विक्की स्कूल जाते टाइम बहुत रो रहा था
पिता: शेर के बच्चे रोते नहीं है
विक्की: हां तो शेर के बच्चे
स्कूल भी नहीं जाते हैं…

🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

पिता: आज तक तूने
ऐसा कोई काम नहीं किया
जिससे मेरा सिर ऊंचा हो जाए
बेटा: मैंने आपके सर के नीचे
एक बार दो तकिया लगाए थे
जिससे आपका सिर ऊंचा हो गया था…

🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

नशे में धुत मंटू को
सड़क पर लड़खड़ाते देख
पुलिस वाले ने पूछा
इतनी क्यों पी रखी है?
मंटू बोल: मजबूरी थी साहब
पुलिसवाला: ऐसी क्या मजबूरी थी?
मंटू बोला: बोतल का
ढक्कन गुम हो गया था…

🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

पिता: बेटा छोड़ दे यह फेसबुक
यह तुझे रोटी नहीं देने वाली
बेटा: हां पापा यह मुझे रोटी नहीं देगी पर
रोटी बनाने वाली जरूर दे देगी…

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment