बैतूल जिले में नाली में बहने से मासूम की मौत, डूबने से किशोर व ग्रामीण की भी गई जान
Heavy Rain Alert : दो नए सिस्टम एक्टिव होने से मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज खासा बिगड़ा हुआ है। रोजाना प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। दूसरी ओर मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के 3 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं अन्य 32 जिलों में तेज हवाओं के साथ आकाशीय बिजली गिरने का खतरा बना है।
बैतूल जिले में रविवार को भी जमकर बारिश हुई। इस दौरान जिला मुख्यालय पर नाली के तेज बहाव में एक बच्चा बह गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके अलावा दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पानी में डूबने से एक किशोर की हो गई। इसके अलावा प्रतिमाओं की लगने वाले पटों की लकड़ी लेने गए एक ग्रामीण की भी डूबने से मौत हो गई।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा रविवार 13 अक्टूबर 2024 को जारी बुलेटिन में चेतावनी दी गई है कि प्रदेश के रतलाम, उज्जैन और मंदसौर जिलों में अगले 24 घंटों में वज्रपात, झंझावत और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती है। इसके साथ ही इन तीनों जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। यह बारिश 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक हो सकती है। इन तीनों जिलों के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।
यहां वज्रपात और तेज हवाएं
इसके अलावा बैतूल, बुरहानपुर, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, देवास, शाजापुर, आगर जिलों में वज्रपात, झंझावत और 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है।
भोपाल, राजगढ़, हरदा, खंडवा, झाबुआ, धार, इंदौर, नीमच, गुना, छिदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों में वज्रपात और झंझावत की चेतावनी दी गई है। इन सभी जिलों के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया गया है।
संभावित पूर्वानुमान में यह संभावना
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करने के साथ ही अगले 24 घंटों का मौसम का संभावित पूर्वानुमान भी जताया है। इसके अनुसार प्रदेश के कई जिलों में वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है।
भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, हरदा, खंडवा, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, नीमच, गुना, शिवपुरी, अनुपपुर, उमरिया, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों में यह स्थिति कहीं-कहीं बन सकती है।
वहीं बैतूल, बुरहानपुर, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, रतलाम, उज्जैन, आगर, मंदसौर, डिडोरी, सिवनी, मंडला जिलों में कुछ स्थानों पर यह स्थिति बन सकती है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
तेज बारिश ने ली मासूम की जान
इधर जिला मुख्यालय बैतूल में रविवार को हुई तेज बारिश एक मासूम के लिए जानलेवा साबित हो गई। जानकारी के मुताबिक शहर के आजाद वार्ड निवासी आरिफ के 4 साल के बेटे आमिर का पांव घर के सामने नाली में पांव फिसल गया। इससे वह मूसलाधार बारिश से ओवरफ्लो हुई नाली के तेज बहाव में बह गया।
डॉक्टर ने किया मृत घोषित
इसकी जानकारी लगते ही सभी ने उसकी तलाश शुरू कर दी। आखिरकार वह घर से करीब 500 मीटर दूर मिला। तत्काल ही उसे जिला जिला ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने के पूरे प्रयास किए, लेकिन सफल नहीं हो सके। मासूम को मृत घोषित किए जाने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
ताप्ती नदी में डूबा किशोर
बैतूल जिले के साईंखेड़ा थाना क्षेत्र में ताप्ती नदी में डूबने से एक 16 वर्षीय किशोर की मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि ग्राम रावा निवासी रूद्र सुखदेव देशमुख पारसडोह डैम में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए गया था।
विसर्जन के बाद वापस लौटते समय उसका पैर फिसल गया और वह ताप्ती नदी के गोशाला पारसडोह क्षेत्र में गिर गया। उसे तैरना नहीं आता था, जिससे वह डूबने लगा। युवक को नदी से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आठनेर ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
कोसमी डैम पर भी हुआ हादसा
इधर बैतूल जिला मुख्यालय के समीप कोसमी डैम में डूबने से 45 वर्षीय ग्रामीण की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कोसमी निवासी राजेश इवने दुर्गा प्रतिमाओं में लगने वाली पटिया की लकड़ी निकालने डैम में उतरा था। इस दौरान वह डूब गया। सूचना पर एसडीईआरएफ के दल ने तलाश कर उसका शव डैम से निकाला।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com