Heatwave insurance scheme: बढ़ती गर्मी और लू से परेशान महिलाओं के लिए सरकार ने एक बेहद सराहनीय योजना शुरू की है। अब जब तापमान तय सीमा से ऊपर जाएगा, तो कामकाजी महिलाओं को हर दिन ₹300 की सहायता दी जाएगी, ताकि वो आराम से घर पर रह सकें और उनकी आमदनी पर कोई असर न पड़े। आइए विस्तार से समझते हैं इस योजना की खास बातें।
गर्मी में ₹300 की राहत राशि Heatwave insurance scheme
बिहार में लगातार बढ़ती तपिश को देखते हुए राज्य सरकार ने “हीटवेव बीमा योजना” की शुरुआत की है। यह योजना खासतौर पर असंगठित क्षेत्र (unorganized sector) में काम करने वाली महिलाओं के लिए है – जैसे घरों में काम करने वाली, खेतों में मजदूरी करने वाली या पशुपालन से जुड़ी महिलाएं।
यदि किसी जिले में तापमान तय सीमा से ऊपर चला जाता है, तो उस दिन के लिए महिलाओं को ₹300 की राशि सीधे उनके बैंक खाते में दी जाएगी।

किन जिलों की महिलाएं लेंगी लाभ? Heatwave insurance scheme
फिलहाल इस योजना को 8 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है:
- पटना (42°C)
- गया (40.5°C)
- मुंगेर (40.4°C)
- भागलपुर (40.1°C)
- बांका (40.1°C)
- कटिहार (40°C)
- पूर्णिया (40°C)
- सीवान (तापमान सीमा तय नहीं)
जैसे ही इन जिलों में तापमान तय सीमा से ऊपर जाएगा, उसी दिन की ₹300 राशि पात्र महिलाओं को मिल जाएगी।
अब कोई शुल्क नहीं, पूरी तरह मुफ्त योजना Heatwave insurance scheme
पहले इस योजना के लिए ₹300 का बीमा शुल्क लिया जाता था, लेकिन अब इसे पूरी तरह नि:शुल्क कर दिया गया है। यदि किसी महीने में 10 दिन तापमान तय सीमा से ऊपर रहता है, तो महिला को ₹3000 तक की राहत मिल सकती है।
पैसा कैसे मिलेगा? Heatwave insurance scheme
यह राशि सीधे महिलाओं के बैंक खाते में ICICI बैंक के माध्यम से भेजी जाएगी। इसके लिए महिलाओं को सिर्फ एक बार “सेवा” (Self Employed Women Association – SEWA) के कार्यालय में पंजीकरण कराना होगा।
ज़रूरी दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
पटना में SEWA का पता:
अटल पार्क, फ्लैट नंबर 30, पटलिपुत्र गोलंबर के पास

किसके लिए फायदेमंद? Heatwave insurance scheme
यह योजना खासतौर पर खेतों में काम करने वाली, घरों में मजदूरी करने वाली और पशुपालन में लगी महिलाओं के लिए वरदान साबित हो सकती है। अब गर्मी के कारण काम बंद होने पर भी उनकी आमदनी बनी रहेगी।
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com