Good Touch Bad Touch: बच्चों को स्‍कूल में Good Touch और Bad Touch सिखाती नजर आई महिला टीचर, लोग कर रहे तारीफ

By
On:

Good Touch Bad Touch: बच्‍चों को वि़द्यालय में खेल कूद से लेकर कई प्रकार की चीजे सिखाई जाती है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बेहद खूबसूरत वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला शिक्षक सिर्फ लड़कियों को नहीं, बल्कि लड़कों को भी सही और गलत टच के बारे में समझाती नजर आ रही है। इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। साथ ही टीचर के मेहनत की लोग तारीफ भी कर रहे हैं।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक टीचर सिर्फ बच्चियों को नहीं बल्कि लड़कों को भी गुड टच और बैड टच का मतलब सिखा रही है। टीचर बच्चों को बता रही हैं कि, गुड टच में विश्वसनीय लोग प्यार से गाल को छू सकते हैं या फिर गले लग सकते हैं। अगले ही पल टीचर बताती है कि, कैसे चेस्ट एरिया पर हाथ डालना या कमर के नीचे छूना बैड टच कहलाता है। टीचर बच्चों को बताती है कि, गलत नीयत से इस तरह टच करने की कोशिश की जाती है।

यहां देखें वीडियो (Good Touch Bad Touch)….

Teacher educates students on good touch and bad touch
byu/sixty9e inIndiaSpeaks

लोगों ने की तारीफ (Good Touch Bad Touch)

इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को @sixty9e नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो देख चुके लोग टीचर की बढ़चढ़ कर तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि, आज के समय में ऐसी टीचर्स की ही जरूरत समाज को है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment