बड़ी खबरें

MG Hector Blackstorm : MG ने लॉन्च किया Hector SUV का Blackstorm एडिशन, फीचर्स और सीट कैपेसिटी के साथ देखें कीमत…

MG Hector Blackstorm: MG launches Blackstorm edition of Hector SUV, see price with features and seat capacity...

MG Hector Blackstorm : MG मोटर्स ने अपनी फ्लैगशिप SUV को मार्केट में पेश कर दिया है। MG की नई हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिएशन (Hector Blackstorm Edition) को हिंदी में काली आंधी कह सकते हैं। इसकी शुरूआती कीमत 21.25 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। नया एमजी हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन टॉप-स्पेक Sharp Pro वेरिएंट पर बेस्ड है और पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन्स में आता है। एमजी का नया ब्लैकस्टॉर्म वर्जन हेक्टर और हेक्टर प्लस दोनों मॉडलों पर पेश किया गया है। आइए जानते है इसके सेफ्टी फीचर्स और कीमत के बारे में….

MG Hector Blackstorm के फीचर्स

एमजी हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कार प्ले, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस फोन चार्जर और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

MG Hector Blackstorm : MG ने लॉन्च किया Hector SUV का Blackstorm एडिशन, फीचर्स और सीट कैपेसिटी के साथ देखें कीमत...
MG Hector Blackstorm : MG ने लॉन्च किया Hector SUV का Blackstorm एडिशन, फीचर्स और सीट कैपेसिटी के साथ देखें कीमत…

पावरट्रेन

एमजी हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन 2 पावरट्रेन विकल्पों में उपलब्ध है। इसका 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन अधिकतम 141 पीएस की पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है।

इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल या सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। एमजी हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन एसयूवी 2.0-लीटर डीजल इंजन विकल्प के साथ भी उपलब्ध है। यह 168 पीएस की पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है।

इसे आप 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ खरीद सकते हैं। कंपनी के मुताबिक यह 15.58 किमी प्रति लीटर का माइलेज भी देती है, साथ ही इसका ड्राइविंग अनुभव भी काफी खास होने वाला है।

MG Hector Blackstorm : MG ने लॉन्च किया Hector SUV का Blackstorm एडिशन, फीचर्स और सीट कैपेसिटी के साथ देखें कीमत...
MG Hector Blackstorm : MG ने लॉन्च किया Hector SUV का Blackstorm एडिशन, फीचर्स और सीट कैपेसिटी के साथ देखें कीमत…

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी की बात करें तो एमजी हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में 6 एयरबैग, एबीएस (एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम), ईबीडी (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन), ईएससी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं। इसके अलावा ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, टीपीएमएस (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) और 360-डिग्री कैमरा फीचर भी मिलता है। भारतीय बाजार में टाटा हैरियर और सफारी इस कार के मजबूत प्रतिद्वंद्वी हैं। बता दें कि एमजी हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन की कीमतें वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग हैं।

जानें कीमतें

  • MG Hector Blackstorm CVT- 21.24 लाख रुपये
  • MG Hector Blackstorm diesel MT- 21.94 लाख रुपये
  • MG Hector Plus Blackstorm CVT 7-Seat- 21.97 लाख रुपये
  • MG Hector Plus Blackstorm diesel MT 7-Seat- 22.54 लाख रुपये
  • MG Hector Plus Blackstorm diesel MT 6-Seat- 22.75 लाख रुपये

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button