Gold-Silver Rate Today : पिछले 3 दिनों से सोना और चांदी के भाव में लगातार गिरावट आ रही है। शुक्रवार को दिन में भी इनके भावों में गिरावट आई थी। इसके बावजूद यदि इस महीने की शुरूआत के मुकाबले देखे तो अभी भी इन दोनों के ही भाव काफी अधिक बने हैं।
आल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन द्वारा अवकाश होने से शनिवार को सोना-चांदी के भाव घोषित नहीं किए गए हैं। हालांकि शुक्रवार के भाव देखें जाएं तो कल भी इनमें गिरावट आई थी। सोना और चांदी के भाव कल सुबह जो खुले थे, वे रात होते-होते कम हो गए थे। इससे संभावना जताई जा रही है कि अगले कुछ दिन भाव में इसी तरह की गिरावट जारी रह सकती है।
कल इतने गिरे सोने के भाव
शुक्रवार को सुबह 999 शुद्धता वाले सोने के भाव 78064 रुपये से शुरू हुए थे वहीं रात को यह 78015 रुपये हो गए। 995 शुद्धता वाले सोने के दाम 77751 रुपये थे जो कि रात को 77703 रुपये हो गए। 916 शुद्धता वाले सोने के भाव 71507 से कम होकर 71462 हो गए। 750 शुद्धता वाले सोने के भाव 58548 से 58511 रुपये हो गए। इसी तरह 585 शुद्धता वाले सोने के भाव 45667 रुपये से शुरू हुए और 45739 रुपये पर बंद हुए।
चांदी की यह रही स्थिति
सोने के तरह चांदी की चमक भी कल दिन में भी मंद हुई। कल सुबह चांदी के एक किलोग्राम के भाव 96075 रुपये थे। वहीं रात होते-होते इसके भाव घट कर 95800 रुपये हो गए थे। हालांकि इस महीने की शुरूआत से अब तक देखा जाएं तो चांदी के भाव सोने से भी ज्यादा बढ़े हैं। एक अक्टूबर को चांदी के भाव 90238 रुपये थे। इस तरह यह 5837 रुपये बढ़े हैं।
सोने के दाम एक अक्टूबर के मुकाबले
999 शुद्धता वाले सोने के दाम एक अक्टूबर को 75397 रुपये थे जो शुक्रवार की स्थिति में 2667 रुपये ज्यादा है। 995 शुद्धता वाले सोने के दाम 75095 रुपये थे जो कि 2656 रुपये ज्यादा है। 916 शुद्धता वाले सोने के 10 ग्राम के दाम 69172 रुपये थे जो कि 2335 रुपये ज्यादा है। 750 रुपये शुद्धता वाले सोने के दाम 56548 रुपये थे जो कि 2000 रुपये ज्यादा है। वहीं 585 शुद्धता वाले सोने के दाम 44107 रुपये थे जो कि 1560 रुपये ज्यादा है।
मेकिंग चार्ज और जीएसटी अलग से
एसोसिएशन द्वारा जो भाव घोषित किए जाते हैं वे सोना और चांदी के बेस प्राइज रहते हैं। इसके बाद इसमें मेकिंग चार्ज और 3 प्रतिशत जीएसटी अलग से जुड़ता है। इसलिए स्थानीय स्तर पर सोना-चांदी के भाव अलग हो सकते हैं।
मिस्ड कॉल से भी जान सकते भाव
यदि आप सोना और चांदी के रेट घर बैठे पता करना चाहते हैं तो आप ऐसा भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको मोबाइल नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल भर करना है। इसके बाद आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। जिसके जरिए आप सोना-चांदी के लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com