Cobra amazing video : शहर और गांवों में कोबरा सहित अन्य जहरीले सांपों का घरों में पहुंच जाना आम बात हो गई है। घर में आकर वे खुद को सुरक्षित रखने के लिए किसी भी ऐसी जगह पहुंच सकते हैं जहां ज्यादा चहल-पहल नहीं होती है। यही कारण है कि घर के कोनों और अपेक्षाकृत कम उपयोग वाले स्थानों पर जाने पर सावधानी रखना ज्यादा जरुरी होता है।
ऐसा नहीं है कि सांप किसी व्यक्ति को नुकसान पहुंचने के लिए घर में आते हैं बल्कि वे तो रिहायशी क्षेत्र में आने के बाद खुद डरे हुए रहते हैं। दरअसल, वे खुद को सुरक्षित रखने के लिए घरों में आ जाते हैं। इसके बाद अंधेरी या सुनसान जगह पर खुद को छिपा लेते हैं। इस बीच यदि कोई वहां पहुंच जाए तो और कुछ उठाने को हाथ डाले तो सांपों को यह लगता है कि उन पर हमला हो रहा है।
यही कारण है कि वे खुद को बचाने के लिए डंस लेते हैं। ऐसे में बेहतर यही है कि हम घर की ऐसी जगहों पर जाते और कुछ करते वक्त सतर्कता बरतें और पहले अच्छे से देख लें कि कहीं कोई अनचाहा मेहमान तो नहीं बैठा है। वे ऐसी जगह छिपे हो सकते हैं जहां अमूमन नजर नहीं जाती।
ऐसा ही मामला शुक्रवार की रात में जिला मुख्यालय के समीप कोसमी ग्राम में सामने आया। यहां के निवासी देवेंद्र लांगड़े के घर के किचन में बर्तनों के पीछे कोबरा सांप बैठा था। वह तो अच्छा हुआ कि परिवार वालों की नजर उस पर चली गई। इस पर उन्होंने तत्काल ही सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा को कॉल कर बुलाया।
सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा ने बताया कि किचन में बर्तनों के पीछे करीब 5 फीट लंबा कोबरा सांप बैठा था। यह बेहद खूंखार था। रेस्क्यू के दौरान बार-बार बाइट करने के लिए फुफकारते हुए हमले करता रहा। उसके तीखे तेवर देखते ही बन रहे थे। उसका रेस्क्यू कर उसे अनुकूलित वातावरण में ले जाकर छोड़ दिया। विशाल ने पर्याप्त सावधानी बरतने की अपील लोगों से की है।
यहां देखें इस खूंखार कोबरा के तीखे तेवर…⇓
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com