General Knowledge Questions: एक ऐसा सवाल, जिसका जवाब कोई हॉं में नहीं दे सकता

General Knowledge Questions: एक ऐसा सवाल, जिसका जवाब कोई हॉं में नहीं दे सकताGeneral Knowledge Questions : जनरल नॉलेज हर कोई पढ़ना पसंद करता है। इंटरनेट पर भी जनरल नॉलेज से जुड़े कई सवाल अक्‍सर वायरल होते है। सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए भी कई सवाल काम आ जाते है। इन्‍हीं बातों को ध्‍यान में रखकर हमने आम लोगों के लिए नॉलेज को बढ़ाने के लिए जीके के सवालों की श्रृंखला शुरु की है। इस श्रृंखला में आपको जीके से जुड़े ऐसे सवाल और उनके जवाब मिलेंगे, जो शायद इससे पहले अपने सुनें हो। इन सवालों को अपने दोस्‍तों से पूछकर आप उनके साथ माइंड गेम भी खेल सकते है। आप जान सकते हैं कि आपने फ्रेंड सर्किल या परिवार में किसे कितनी जानकारी है। तो चलिए शुरु करते है…

IAS Interview Questions : एक ऐसा सवाल, जिसका जवाब कोई हॉं में नहीं दे सकता?

जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है।

  • प्रश्न – किस देश ने अपने अंतिम तीन परमाणु ऊर्जा संयंत्रों इसर-II, एम्सलैंड और नेकरवेस्टहेम 2 को हमेशा के लिए बंद किया?

उत्तर – जर्मनी

  • प्रश्न – आरबीआई ने कर्नाटक बैंक के अंतरिम प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में किसकी नियुक्ति को मंजूरी दी?

उत्तर – शेखर राव

  • प्रश्न – किस बैंक ने 7.1% ब्याज के साथ 400 दिनों की ‘अमृत कलश’ सावधि जमा योजना फिर से शुरू की?

उत्तर – भारतीय स्टेट बैंक

  • प्रश्न – तीन दिवसीय ‘जी-20 एमएसीएस बैठक’ कहाँ शुरू हुई?

उत्तर – वाराणसी में

  • प्रश्न – 7 अप्रैल 2023 को कौन सा दिवस मनाया गया?

उत्तर – विश्व हीमोफीलिया दिवस

  • प्रश्न – भारतीय सेना ने कब 39वां सियाचिन दिवस मनाया?

उत्तर – 13 अप्रैल

  • प्रश्न – कौन सी कम्पनी दुनिया में ‘दूसरे सबसे मजबूत टायर ब्रांड’ के रूप में उभरी?

उत्तर – MRF

  • प्रश्न – किसने मोंटे-कार्लो मास्टर्स युगल खिताब जीतने के लिए रोमेन अर्नेओडो-सैम वीसबोर्न को हराया?

उत्तर – इवान डोडिग-ऑस्टिन क्रेजिसेक

  • प्रश्न – संपीड़ित बायोगैस पर वैश्विक सम्मेलन कब नई दिल्ली में आयोजित किया गया?

उत्तर – 17 अप्रैल

आज के सवाल का जवाब (General Knowledge Questions)

जवाब – क्‍या आप मर गए हैै। 

General Knowledge Questions: एक ऐसा सवाल, जिसका जवाब कोई हॉं में नहीं दे सकता

जनरल नॉलेज और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com